सिवारा खास में दो बाइकों की भीषण भिड़ंत, दो युवक घायल

Dec 27, 2025 - 19:49
 0  9
सिवारा खास में दो बाइकों की भीषण भिड़ंत, दो युवक घायल

सिवारा खास में दो बाइकों की भीषण भिड़ंत, दो युवक घायल ​

फर्रुखाबाद। जनपद के कायमगंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बा सिवारा खास में शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दीनानाथ मढ़ी चौराहा के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ​घटना का विवरण ​प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना शाम करीब 6 बजे की है। सिवारा खास निवासी लव कुमार अपनी बाइक पर सवार होकर दीनानाथ मढ़ी चौराहा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक अन्य तेज रफ्तार बाइक से उनकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक अपनी-अपनी बाइकों से उछलकर काफी दूर जा गिरे। ​राहत और उपचार ​हादसे के तुरंत बाद मौके पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही दोनों घायलों के परिजन भी मौके पर पहुँच गए। ​प्रथम घायल: एक युवक को मामूली चोटें आई थीं, जिसे कस्बे के ही एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया है। ​द्वितीय घायल: लव कुमार को गंभीर चोटें आई हैं। उनकी हालत नाजुक देखते हुए परिजन उन्हें तत्काल बेहतर इलाज के लिए कायमगंज अस्पताल ले गए, जहाँ उनका उपचार जारी है। ​स्थानीय पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।