खेल से टीम भावना के साथ साथ युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है - जय सिंह

Dec 27, 2025 - 19:15
 0  1
खेल से टीम भावना के साथ साथ युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है - जय सिंह

*बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल चारबाग में वार्षिक खेल महोत्सव सम्पन्न*

खेल से टीम भावना के साथ साथ युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है - जय सिंह

लखनऊ। बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के सी0बी0 गुप्त स्पोर्ट हब के मैदान में वार्षिक खेल सम्पन्न हुआ। ‘स्वास्थ्य एवं खेल’ विचार को बढ़ावा देता है। इस विचारधारा पर बढ़ते हुए बाल विद्या मंदिर सी0 से0 स्कूल, चारबाग में बॉस्केटबाल, शुटिंग, फुटबाल, लॉन टेनिस, तीरंदाजी, दौड़ आदि खेलों का आयोजन किया गया। आज के इस कार्यक्रम में उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में श्री अतुज जी (आई.पी.एस.) से0नि0 डी.जी. उत्तर प्रदेश पुलिस ने शिरकत की। इस अवसर पर मोतीलाल मेमोरियल सोसाइटी के महामंत्री एवं बाल विद्या मंदिर स्कूल के प्रबन्धक श्री राजेश सिंह जी द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह् प्रदान करके स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि, प्रबन्धक एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य व सभी मा0 अतिथियों ने माँ सरस्वती और विद्यालय के संस्थापक श्रद्धेय सी0 बी0 गुप्त जी के छायाचित्रों पर पुष्पमाला व पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजलि प्रदान की।

 इसी क्रम में मुख्य अतिथि व विद्यालय के प्रबन्धक व अन्य अतिथियों द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारे को छोड़कर व मषाल जलाकर वार्षिक खेल का विधिवत् उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मोतीलाल मेमोरियल सोसाइटी के समस्त पदाधिकारी, मा0 उपाध्यक्ष श्री रत्नेश गुप्ता जी, संयुक्त सचिव श्री प्रताप सिंह जी (जंगलिया), पूर्व उपाध्यक्ष श्री केषव प्रसाद जी, श्री शैलेष त्रिपाठी जी एवं भारत सेवा संस्थान के मा0 अध्यक्ष डॉ0 अषोक बाजपेयी जी (पूर्व सांसद राज्य सभा) पूर्व मंत्री उ0प्र0 सरकार, डॉ. एस0 पी0 सिंह (पूर्व कुलपति, लखनऊ), श्री एस0 डी0 सिंह जी, डॉ. पंकज मिततल जी, श्री सुधीर हलवासिया जी, श्री कौशलेन्द्र प्रताप सिंह जी, श्री अमित प्रताप सिंह जी, श्री जे0 पी0 नेगी जी, श्रीमती मीरा वर्धन जी एवं समस्त सदस्यगण, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. आर0 के0 पाण्डेय व अन्य गणमान्य अतिथि एवं सम्मानित अभिभावकगण, अध्यापकगण, विद्यालय के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत करके सबका मनमोह लिया। इसके बाद मो0मेमो0सो0 के महामंत्री व बाल विद्या मंदिर स्कूल के प्रबन्धक श्री राजेश सिंह ने अपने स्वागत भाषण के द्वारा सभी को उत्साहित कर दिया। उनके द्वारा कहा गया कि खेल एक स्वस्थ्य मन एवं तन का विकास कर स्वंय को हर संभव सफल बनाने का कार्य करते हैं।

नर्सरी के छात्रों द्वारा बहुत ही सुन्दर मार्च पास्ट किया गया जूनियर व सीनियर छात्रों द्वारा म्यूजिकल ड्रिल का बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बचपन का स्मरण करते हुए खेलों के द्वारा अपने सपने को पूरा करने की बात कही। उनके द्वारा खेलों की महत्ता पर प्रकाष डाला गया। इसके बाद नर्सरी तथा प्राइमरी के बच्चों द्वारा कोन बैलेसिंग रेस, जम्प एवं वॉल रेस, हर्डिल रेस, पसिंग द पार्सल का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जूनियर व सीनियर बच्चों द्वारा 400 मीटर रिले रेस का प्रदर्षन किया गया। कार्यक्रम के उत्साह को बढ़ाने वाला फाल्क डांस व रस्साकसी का दृष्य देखते बनता था। सभी विजेताओं को मेडल, प्रमाणपत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वार्षिक खेल के समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री जय सिंह आईआईएस, रीजनल पब्लिक ऑफिसर, एच.ओ.डी. ऑफ सेन्ट्रल ब्युरो ऑफ कम्यूनिकेशन, लखनऊ ने बताया कि खेल हमें सदैव जीवंत रखने में सक्षम होते हैं। खेल में सबकी भागीदारी होनी चाहिए। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. आर0 के0 पाण्डेय ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सबका आभार प्रकट किया।