Etah News : खाकी की दबंगई कैमरे में कैद: युवक से मारपीट, गालीबाज दरोगा लाइन हाजिर
Etah News : खाकी की दबंगई कैमरे में कैद: युवक से मारपीट, गालीबाज दरोगा लाइन हाजिर
Etah News : खाकी की दबंगई कैमरे में कैद: युवक से मारपीट, गालीबाज दरोगा लाइन हाजिर
एटा। जनपद एटा के अलीगंज कस्बा स्थित पड़ाव क्षेत्र में एक दरोगा द्वारा युवक के साथ की गई मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में दरोगा सुरेंद्र मोहन सार्वजनिक स्थान पर एक युवक से गाली-गलौज करते हुए मारपीट करता दिखाई दे रहा है।
जानकारी के अनुसार दरोगा ने युवक से पूछताछ की थी, लेकिन पूछताछ से मना करने पर युवक के साथ हाथापाई की गई। इस पूरी घटना का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी एटा श्याम नारायण सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी दरोगा सुरेंद्र मोहन को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एटा सदर क्षेत्राधिकारी संकल्प दीप कुशवाह को जांच सौंपी गई है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित दरोगा के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।