कासगंज आपरेशन त्रिनेत्र” पचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्राम प्रधानों व जिला पंचायत सदस्यों के साथ की गई गोष्ठी।

Sep 24, 2023 - 06:42
 0  12
Follow:

जनपद कासगंज के थाना ढोलना पर “आपरेशन त्रिनेत्र” पचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों, पब्लिक एड्रेस सिस्टम / लाउड स्पीकर आदि के सम्बन्ध मे ग्राम प्रधानों व जिला पंचायत सदस्यों के साथ की गई गोष्ठी पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान द्वारा जनपद के थाना ढोलना पर “आपरेशन त्रिनेत्र” पचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों, पब्लिक एड्रेस सिस्टम / लाउड स्पीकर के अधिष्ठापन के सम्बन्ध मे ग्राम प्रधानों व जिला पंचायत सदस्यों के साथ गोष्ठी की गई । गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले ग्राम प्रधानों व जिला पंजायत सदस्यों से सभी ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न सार्वजनिक स्थलों व तिराहों/चौराहों,प्राथमिक/उच्चप्राथमिक विद्यालय,प्रमुख मार्गों,ग्राम पंचायत के मुख्य प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरों के अधिकाधिक अधिष्ठापन एवं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी हेतु लगाने के लिये प्रोत्साहित किया गया एवं “आपरेशन त्रिनेत्र” से ग्रामीण जनता को होने वाले लाभों जैसे- ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत आपराधिक गति विधियों पर अंकुश लगाने में,महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में एवं उन्हे सशक्त बनाने में सीसीटीवी कैमरों एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग नितांत आवश्यक है, ग्रामीण स्वच्छता अभियान एवं ग्रामीण स्वच्छता निगरानी को आधुनिक तकनीक के आधार पर सफल बनाने में,मौसम सम्बन्धी जानकारी तथा चेतावनी के सम्बन्ध में ,पंचायतों के संसाधनों के क्षय को रोकने में, आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करने में, अपराधियों की पहचान करने में, स्वच्छता अभियान के कार्यान्वयन में आने वाली विसंगतियों की पहचान करने में, लोगों को जागरुक बनाने आदि लाभों के बारे में गोष्ठी में विस्तृत चर्चा की गयी,साथ ही क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि सीसीटीवी कैमरे का कन्ट्रोल रुम कोतवाली कासगंज में क्रियान्वित है । गोष्ठी के दौरान थाना प्रभारी ढोलना रामप्रकाश गौतम ,चेयर मैन प्रतिनिध विजयकान्त कस्बा विलराम, अनार सिंह ग्राम प्रधान करसरी, विनोद कुमार ग्राम प्रधान तबालपुर, चन्द्रभान सिंह ग्राम प्रधान कुढ़ार, श्यौराज सिंह ग्राम दौकेली, राजवती ग्राम प्रधान चकेरी, पप्पू सिंह ग्राम प्रधान मुबारक पुर माफी, हरिओम वर्मा ग्राम प्रधान भरसोली जंगल, नरेश बावू गौतम ग्राम प्रधान भामों आदि ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो