बिल्डर ने कॉलोनी में खंभे लगा दिए

बिल्डर अवैध कॉलोनी बनाकर लोगों को लुभाने के लिए बिजली विभाग की बिना अनुमति के पोल भी लगा दे रहे हैं। जब लोग प्लाट खरीदकर अपना घर बना रहे हैं तो कनेक्शन के लिए चक्कर लगाना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला सीबीगंज क्षेत्र में सामने आया है। बिल्डर ने कॉलोनी में बिजली के पोल लगा दिएअब लोगों ने कॉलोनी में अपने घर बना लिए, लेकिन उन्हें बिजली विभाग की तरफ से कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में अब लोग कनेक्शन लेने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। बंडिया गांव नदोसी बिजली घर के अधीन आता है। गांव में करीब तीन साल पहले कुछ लोगों ने खाली जगह में प्लाटिंग करना शुरू कर दिया। उसके बाद प्लाट जल्दी बिक जाए इसके लिए सड़क डालकर बिजली के पोल लगा दिए गए। चौड़ी सड़कों के साथ बिजली के पोल देखकर लोगों ने प्लाट खरीदना शुरू कर दिए। कई लोगों ने प्लाट खरीदकर अपने मकान बना लिए। इन मकानों में लोगों ने रहना शुरू कर दिया लेकिन बिजली कनेक्शन नहीं हो सका। मोहल्ले के लोग कनेक्शन के लिए बिजली घर पर पहुंचे, तो जेई ने अवैध बिजली के पोल बताते हुए कनेक्शन देने से इंकार कर दिया। अब लोग अधिकारियों के पास कनेक्शन कराने के लिए महीनों से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अधिकारी कनेक्शन देने से साफ इंकार कर रहे हैं। बंडिया गांव में बिल्डर ने लोगों को लुभाने के लिए बिजली के पोल लगा दिए थे। ऐसे में बिजली विभाग ऐसे कनेक्शन नहीं दे सकता। अब मोहल्ले के लोगों को बिजली की लाइन, पोल और ट्रांसफार्मर का स्टीमेट बनाकर दिया जााएगा। पैसा जमा करने के बाद बिजली के पोल लगाकर लाइन खींचकर उन्हें कनेक्शन दे दिया जाएगा। -अखिलेश यादव, एसडीओ

Jul 6, 2023 - 10:27
 0  13
बिल्डर ने कॉलोनी में खंभे लगा दिए
Follow:

बिल्डर अवैध कॉलोनी बनाकर लोगों को लुभाने के लिए बिजली विभाग की बिना अनुमति के पोल भी लगा दे रहे हैं। जब लोग प्लाट खरीदकर अपना घर बना रहे हैं तो कनेक्शन के लिए चक्कर लगाना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला सीबीगंज क्षेत्र में सामने आया है। बिल्डर ने कॉलोनी में बिजली के पोल लगा दिए

अब लोगों ने कॉलोनी में अपने घर बना लिए, लेकिन उन्हें बिजली विभाग की तरफ से कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में अब लोग कनेक्शन लेने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। बंडिया गांव नदोसी बिजली घर के अधीन आता है। गांव में करीब तीन साल पहले कुछ लोगों ने खाली जगह में प्लाटिंग करना शुरू कर दिया।

उसके बाद प्लाट जल्दी बिक जाए इसके लिए सड़क डालकर बिजली के पोल लगा दिए गए। चौड़ी सड़कों के साथ बिजली के पोल देखकर लोगों ने प्लाट खरीदना शुरू कर दिए। कई लोगों ने प्लाट खरीदकर अपने मकान बना लिए। इन मकानों में लोगों ने रहना शुरू कर दिया लेकिन बिजली कनेक्शन नहीं हो सका।

मोहल्ले के लोग कनेक्शन के लिए बिजली घर पर पहुंचे, तो जेई ने अवैध बिजली के पोल बताते हुए कनेक्शन देने से इंकार कर दिया। अब लोग अधिकारियों के पास कनेक्शन कराने के लिए महीनों से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अधिकारी कनेक्शन देने से साफ इंकार कर रहे हैं। बंडिया गांव में बिल्डर ने लोगों को लुभाने के लिए बिजली के पोल लगा दिए थे।

ऐसे में बिजली विभाग ऐसे कनेक्शन नहीं दे सकता। अब मोहल्ले के लोगों को बिजली की लाइन, पोल और ट्रांसफार्मर का स्टीमेट बनाकर दिया जााएगा। पैसा जमा करने के बाद बिजली के पोल लगाकर लाइन खींचकर उन्हें कनेक्शन दे दिया जाएगा। -अखिलेश यादव, एसडीओ