कायमगंज में रोडवेज बस की टक्कर से छात्र गंभीर घायल: दादा के साथ स्कूल जा रहा था
कायमगंज में रोडवेज बस की टक्कर से छात्र गंभीर घायल: दादा के साथ स्कूल जा रहा था ।
फर्रुखाबाद/कायमगंज। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के शिवरई बरियार गांव निवासी सुरेंद्र सिंह शाक्य अपने 8 वर्षीय नाती कार्तिक और नातिन छाया को साइकिल पर बिठाकर दत्तू नगला स्थित एक निजी स्कूल छोड़ने जा रहे थे। कायमगंज-अलीगंज मार्ग पर कैसर खा अड्डा के पास पीछे से आ रही कौशांबी डिपो की एक रोडवेज बस ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कक्षा एक का छात्र 8 वर्षीय कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गया। साइकिल चला रहे सुरेंद्र सिंह और उनकी नातिन छाया इस घटना में बाल-बाल बच गए। टक्कर मारने के बाद बस चालक बस सहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस की मदद से कार्तिक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज ले जाया गया। वहां डॉ. विपिन सिंह और डॉ. अमरेश ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर कर दिया।
घायल कार्तिक की बहन छाया ने बताया कि वे अपने बाबा के साथ साइकिल से जा रहे थे, तभी रोडवेज बस चालक ने लापरवाही से टक्कर मार दी। जिससे साइकिल से उछलकर कार्तिक सड़क पर गिर गया, और बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने यह भी बताया कि उसका भाई कार्तिक विद्यालय में कक्षा एक का छात्र है। डॉ विपिन सिंह ने बताया कि घायल कार्तिक की हालत चिंताजनक है, उसे प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर किया गया है। इस घटना के बाद कायमगंज क्षेत्र में स्कूलों के खुले होने का मुद्दा भी सामने आया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश और मौसम के पूर्वानुमान के मद्देनजर 22 और 23 दिसंबर को कक्षा 1 से इंटर तक के सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी किया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि उक्त विद्यालय खुला हुआ पाया जाता है, तो इसकी जांच कर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में जो भी विद्यालय खुले हुए हैं, उनकी जांच कराई जाएगी और सभी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।