सी.पी. विद्या निकेतन स्कूल कायमगंज में तीन दिवसीय अंतर-वि‌द्यालयीय रोबोटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

Dec 17, 2025 - 20:42
 0  3
सी.पी. विद्या निकेतन स्कूल कायमगंज में तीन दिवसीय अंतर-वि‌द्यालयीय रोबोटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

सी.पी. विद्या निकेतन स्कूल कायमगंज में तीन दिवसीय अंतर-वि‌द्यालयीय रोबोटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

कायमगंज/फर्रुखाबाद। सी.पी.वी.एन. स्कूल द्वारा जनपद की पहली तीन दिवसीय अंतर-विद्यालयीय रोबोटिक्स प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ श्याम मिश्रा (प्रोफेसर, विद्या मंदिर डिग्री कालेज, कायमगंज), सी. पी. ग्रुप आफ स्कूल की निदेशिका मिथलेश अग्रवाल एवं प्रबंधक सत्यप्रकाश अग्रवाल, अतिथि श्रीमती रिचा रस्तोगी ने रोबोटिक मंच को सुशोभित किया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उ‌द्देश्य वि‌द्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच,तकनीकी ज्ञान एवं नवाचार की भावना को विकसित करना है। प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। छात्रों ने अपने हाथों से रोबोट का निर्माण,कोडिंग के माध्यम से संचालन तथा विभिन्न तकनीकी चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने टीम वर्क, समस्या समाधान और तार्किक सोच का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में उपस्थित मंचासीन अतिथियों ने अपने अलग अलग संबोधन में बताया कि वर्तमान समय में रोबोटिक्स तकनीक का उपयोग चिकित्सा,उ‌द्योग, कृषि,रक्षा एवं घरेलू कार्यों सहित अनेक क्षेत्रों में हो रहा है। विद्यालय स्तर पर रोबोटिक्स शिक्षा से छात्र भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होते हैं। प्रतियोगिता के माध्यम से विदयार्थियों को नई तकनीकों को समझने, प्रयोगात्मक शिक्षा प्राप्त करने तथा आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर मिला। विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों की रुचि विज्ञान एवं तकनीक की ओर बढ़ती है। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर. के. बाजपेई ने सभी प्रतिभागी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम के सुअवसर पर योगेश चंद्र तिवारी (प्रधानाचार्य, सी. पी. विद्या निकेतन इंटर कालेज), उप प्रधानाचार्य दीपक कुमार जैना,एस. के. बाजपेई, एवं समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएँ तथा विदयार्थीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती नीलम त्रिवेदी द्वारा किया गया।