Farrukhabad News : खाद की 38 दुकानों पर छापा, 4 के लाइसेंस निलंबित

Dec 17, 2025 - 20:34
 0  4
Farrukhabad News :  खाद की 38 दुकानों पर छापा, 4 के लाइसेंस निलंबित

खाद की 38 दुकानों पर छापा, 4 के लाइसेंस निलंबित

फर्रुखाबाद। किसानों को गुणवत्तायुक्त यूरिया निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने तथा टैगिंग व कालाबाजारी पर रोक लगाने के उद्देश्य से जनपद भर में कृषि विभाग की टीमों ने व्यापक छापेमारी की। प्रमुख सचिव (कृषि) उ.प्र. शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी के आदेश से गठित संयुक्त टीमों ने तीनों तहसीलों में 38 उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच की, जिसमें 6 संदिग्ध नमूने गुणवत्ता परीक्षण के लिए ग्रहण किए गए। जांच के दौरान गंभीर अनियमितताएं मिलने पर 4 उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए। जिला कृषि अधिकारी बी.के. सिंह ने बताया कि तहसील कायमगंज में उप कृषि निदेशक व अपर जिला कृषि रक्षा अधिकारी, तहसील सदर में जिला कृषि अधिकारी व सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता तथा तहसील अमृतपुर में उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर व अपर जिला कृषि अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई।

जांच में कुछ दुकानों के बिना सूचना बंद पाए जाने और समुचित अभिलेख प्रस्तुत न किए जाने पर सख्त कार्रवाई की गई।जांच के दौरान जिन चार उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित किए गए उनमें मिथलेश खाद एवं बीज भंडार, अरसानी (मोहम्मदाबाद) द्वारा अभिलेख न दिखाने, अंकुर खाद भंडार, धीरपुर चौराहा (मोहम्मदाबाद), जय भोले कृषि सेवा केंद्र, नगला हूसा (राजेपुर) तथा बालाजी खाद एवं बीज भंडार, धीरपुर चौराहा (मोहम्मदाबाद) के बिना सूचना दुकान बंद कर गायब पाए जाने के मामले शामिल हैं। संतोषजनक जवाब न मिलने पर लाइसेंस निरस्तीकरण के साथ विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि लिए गए 6 नमूनों को प्रदेश की प्रयोगशालाओं में जांच के लिए भेजा जा रहा है। यदि परीक्षण में नमूने अमानक पाए गए तो संबंधित विक्रेताओं के विरुद्ध लाइसेंस निरस्तीकरण सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जनपद में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता है। दिसंबर माह के लक्ष्य के सापेक्ष 106 प्रतिशत यूरिया उपलब्ध है। पीसीएफ के बफर गोदाम में आरक्षित 1350 मीट्रिक टन यूरिया समितियों एवं इफको केंद्रों पर लगातार भेजा जा रहा है, जबकि आने वाले तीन दिनों में इफको एवं सरदार यूरिया की रैक भी जिले को प्राप्त होगी।

प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे आवश्यकता के अनुसार ही यूरिया का प्रयोग करें। जनपद में कहीं भी यूरिया की कमी नहीं होने दी जाएगी और अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।