एटा में रिक्रूट आरक्षियों को साइबर क्राइम पर विशेष प्रशिक्षण

Dec 14, 2025 - 19:38
 0  2
एटा में रिक्रूट आरक्षियों को साइबर क्राइम पर विशेष प्रशिक्षण

एटा में रिक्रूट आरक्षियों को साइबर क्राइम पर विशेष प्रशिक्षण

एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हाल में रिक्रूट आरक्षियों के लिए साइबर क्राइम विषय पर विशेष प्रशिक्षण कक्षा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय एवं क्षेत्राधिकारी पटियाली (जनपद कासगंज) संदीप वर्मा ने रिक्रूट आरक्षियों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया। क्षेत्राधिकारी श्री संदीप वर्मा ने साइबर अपराधों की बदलती प्रवृत्तियों पर प्रकाश डालते हुए ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, डिजिटल अरेस्ट, केवाईसी अपडेट के नाम पर धोखाधड़ी, सोशल मीडिया अकाउंट हैकिंग, फर्जी लिंक, ओटीपी व क्यूआर कोड के माध्यम से होने वाली ठगी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने तकनीकी साक्ष्यों के संरक्षण, त्वरित कार्रवाई तथा पीड़ितों को समय पर साइबर हेल्पलाइन से सहायता दिलाने के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय ने कहा कि साइबर अपराध अब केवल आर्थिक नुकसान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इनके गंभीर सामाजिक और मानसिक दुष्प्रभाव भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP), चक्षु पोर्टल, सीईआईआर, टैफकॉप, संचार सारथी तथा आरबीआई शिकायत पोर्टल सहित विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की जानकारी दी, जिनके माध्यम से साइबर अपराधों की शिकायत और समाधान संभव है।

उन्होंने ऑपरेशन जाग्रति के तहत एलोपमेंट जैसी सामाजिक समस्याओं पर भी चिंता व्यक्त करते हुए रिक्रूट आरक्षियों को फील्ड ड्यूटी के दौरान अभिभावकों, शिक्षण संस्थानों और युवाओं से संवाद कर जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के अंत में रिक्रूट आरक्षियों ने साइबर अपराधों एवं सामाजिक समस्याओं की रोकथाम के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।