Farrukhabad News : भारतीय उद्योग व्यापार मंडल फर्रुखाबाद ने सांसद से की रेलवे सुविधाओं में सुधार की मांग

Dec 9, 2025 - 17:56
 0  21
Farrukhabad News :  भारतीय उद्योग व्यापार मंडल फर्रुखाबाद ने सांसद से की रेलवे सुविधाओं में सुधार की मांग

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल फर्रुखाबाद ने सांसद से की रेलवे सुविधाओं में सुधार की मांग

कायमगंज (फर्रुखाबाद) आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल फर्रुखाबाद के जिला अध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री एवं संरक्षक श्री शंभू शरण अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने फर्रुखाबाद के सांसद श्री मुकेश राजपूत से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जिले की प्रमुख समस्याओं के साथ–साथ कायमगंज रेलवे स्टेशन से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं।

प्लेटफार्म विस्तार व ओवरब्रिज निर्माण की मांग प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कायमगंज स्टेशन पर प्लेटफार्म की लंबाई कम होने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही स्टेशन रोड पर अक्सर लगने वाले जाम से नागरिक परेशान रहते हैं। पूर्व में स्वीकृत ओवरब्रिज का अभी तक निर्माण न होने पर भी व्यापार मंडल ने नाराज़गी जताई और शीघ्र निर्माण की मांग की। लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की मांग मंडल ने सांसद को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए निम्न ट्रेन सेवाओं के ठहराव व विस्तार की मांग रखी— * आगरा–कोलकाता रूट की 13168/13169 ट्रेन * 15083/15084 टाटा–

छपरा एक्सप्रेस को कासगंज तक बढ़ाने की मांग * 15003/15004 चौरी चौरा एक्सप्रेस को भी कासगंज तक बढ़ाने का अनुरोध * लखनऊ से दिल्ली वाया कायमगंज–कासगंज नई ट्रेन सेवा शुरू करने का प्रस्ताव * प्रयागराज–लालकुआं रूट की 04117/04118 ट्रेन को प्रतिदिन संचालन की मांग स्टेशन पर प्रकाश व्यवस्था में सुधार की मांग कायमगंज स्टेशन परिसर में रात के समय प्रकाश व्यवस्था कमजोर होने पर प्रतिनिधिमंडल ने स्टेशन को रात्रि में पूर्ण रूप से रोशन रखने हेतु उचित व्यवस्था करने का अनुरोध किया।

उद्योग–व्यापार व राजस्व में मिलेगी बढ़ोतरी व्यापार मंडल ने बताया कि पूर्व में 19715 लखनऊ–जयपुर एक्सप्रेस के ठहराव से स्टेशन पर यात्री संख्या और राजस्व दोनों में वृद्धि हुई थी। कायमगंज क्षेत्र में तंबाकू, आलू, मक्का सहित कृषि व स्थानीय उद्योगों की बंपर पैदावार होने के कारण ट्रेनों के ठहराव और विस्तार से व्यापार को बड़ा लाभ मिलेगा। सांसद ने दिया आश्वासन सांसद श्री मुकेश राजपूत ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा दी गई सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वे केंद्रीय रेल मंत्री को स्वयं पत्र सौंपेंगे तथा प्रयास करेंगे कि कम से कम चार गाड़ियों का ठहराव शीघ्र स्वीकृत कराया जाए।

व्यापार मंडल ने अधिकारियों से भी की अपील जनहित को दृष्टिगत रखते हुए मंडल ने माननीय रेल मंत्री, महाप्रबंधक गोरखपुर मंडल तथा डीआरएम इज्जतनगर से भी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की।