थाना जलेसर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दुष्कर्म के वांछित आरोपी की गिरफ्तारी

Dec 7, 2025 - 18:05
 0  0
थाना जलेसर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दुष्कर्म के वांछित आरोपी की गिरफ्तारी

थाना जलेसर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दुष्कर्म के वांछित आरोपी की गिरफ्तारी

एटा। थाना जलेसर पुलिस ने लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म के गंभीर मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। घटना को सामने आई थी, जब एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना जलेसर पर मु0अ0सं0 425/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा पीड़िता को बरामद कर मेडिकल परीक्षण, बयान आदि की विधिक कार्यवाही पूरी की गई। विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में आगे बढ़ोतरी करते हुए धारा 87/351(2)/64(1) बीएनएस भी जोड़ी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जलेसर के नेतृत्व में कार्य करते हुए पुलिस टीम ने मुकदमे से संबंधित वांछित अभियुक्त लोकेश पुत्र धारा सिंह, निवासी ग्राम खोजापुर उर्फ सिकन्दरपुर मढ़ी, थाना जलेसर, जनपद एटा को आज 07 दिसंबर 2025 को लगभग 11:20 बजे**, पत्थर की सराय स्थित यात्री टीन शेड के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरुद्ध आगे की **वैधानिक कार्यवाही** की जा रही है।