मेडिकल स्टोर्स पर सघन चेकिंग अभियान: नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

Dec 4, 2025 - 20:16
 0  1
मेडिकल स्टोर्स पर सघन चेकिंग अभियान: नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

मेडिकल स्टोर्स पर सघन चेकिंग अभियान: नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

रिपोर्टर मनोज जौहरी

कायमगंज (फर्रुखाबाद): आम जनमानस को सही और गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कायमगंज में ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मेडिकल स्टोर्स पर एक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह सुनने में आ रहा था कि मरीजों को सही दवा उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जिसमें कहीं न कहीं मेडिकल स्टोर संचालकों की भी भूमिका रहती है।

मुख्य निर्देश और चेतावनियाँ:

चेकिंग अभियान के दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के अंतर्गत सभी नियमों और नियमावली का पालन सुनिश्चित करें। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें लाइसेंस के सस्पेंशन से लेकर उसे रद्द करने तक की प्रक्रिया शामिल है। बिल देना अनिवार्य: मरीजों को कोई भी दवा देते समय बिल (पक्का बिल) देना अनिवार्य है। अक्सर देखा जाता है कि मेडिकल स्टोर संचालक बिल नहीं देते, जो लापरवाही को दर्शाता है। बिल के साथ ही करें दवा खरीद: मेडिकल स्टोर्स को अपनी सभी दवाइयाँ (परचेस) सही स्टॉकिस्ट से बिल के साथ ही खरीदने के निर्देश दिए गए हैं। नारकोटिक्स दवाओं का रिकॉर्ड: नारकोटिक्स से संबंधित दवाइयों के लिए उचित रिकॉर्ड बनाकर रखना होगा और ये दवाइयाँ केवल डॉक्टर के पर्चे (प्रिस्क्रिप्शन) के आधार पर ही बेची जा सकती हैं।

फ़ार्मासिस्ट की उपलब्धता पर ज़ोर: 

कायमगंज में निरीक्षण के दौरान, सभी मेडिकलो पर फार्मासिस्ट मौजूद मिले* यह भी देखा गया कि मेडिकल स्टोर्स पर फ़ार्मासिस्ट उपलब्ध हैं या नहीं। अधिकारियों ने बताया कि जिन स्टोर्स पर फ़ार्मासिस्ट उपलब्ध नहीं मिले हैं, उन्हें तत्काल हमसे (अधिकारियों से) सत्यापित करवाने का निर्देश दिया गया है। अनुपलब्धता का कारण न बताने पर स्पष्टीकरण जारी किया जाएगा और जवाब देना होगा। अधिकारियों ने यह भी कहा कि अगर मेडिकल स्टोर सही दवा सही तरीके से मरीजों को नहीं देते हैं, तो इसका असर न केवल उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है, बल्कि वे अपने व्यापार को भी सही ढंग से नहीं चला रहे हैं।