एटा डॉ. लोकमान दास पब्लिक स्कूल में “यातायात जागरूकता माह – नवंबर 2025” का समापन समारोह आयोजित

Dec 2, 2025 - 21:43
 0  0
एटा डॉ. लोकमान दास पब्लिक स्कूल में “यातायात जागरूकता माह – नवंबर 2025” का समापन समारोह  आयोजित

**एटा।** डॉ. लोकमान दास पब्लिक स्कूल में “यातायात जागरूकता माह – नवंबर 2025” का समापन समारोह आयोजित

 एटा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर समारोह की विधिवत शुरुआत की। एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, पुलिसकर्मियों और गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं सुरक्षित रहना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने यातायात नियमों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। इसके उपरांत यातायात पुलिस कर्मियों, एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेन्द्र सिंह, सीडीओ नागेन्द्र नारायण, कमान्डेंट होमगार्ड विनोद कुमार, एआरटीओ सतेन्द्र कुमार, प्रभारी उपनिरीक्षक यातायात अनिल वर्मा सहित स्कूल स्टाफ व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। 1. जनपद में 02 नुक्कड़ नाटक एवं 08 नुक्कड़ सभाएँ आयोजित की गईं। 2. शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन माध्यम से यातायात जागरूकता प्रचार-प्रसार किया गया। 3. 48,782 यातायात स्लोगन एवं सुरक्षात्मक निर्देशों वाले पंपलेट वितरित किए गए। 4. 42 होर्डिंग्स लगाए गए। 5. 2867 वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए तथा 746 ट्रैक्टर मालिकों को जागरूक किया गया; साथ ही समाचार पत्रों व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से व्यापक प्रचार किया गया। 6. जनपद में 41 बैनर स्थापित किए गए।

7. 28 स्कूलों में जागरूकता सभाएँ हुईं, जिनमें 13,736 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 8. अभियान के दौरान 9,748 ई-चालान किए गए। 9. कुल ₹1,18,50,000 (1 करोड़ 18 लाख 50 हजार रुपए) का शमन शुल्क वसूला गया। यातायात माह का समापन सफलतापूर्वक जागरूकता, सहभागिता और सड़क सुरक्षा की नई ऊर्जा के साथ सम्पन्न हुआ।