कासगंज डीएम व एसपी की उपस्थिति में किया गया यातायात माह का भव्य समापन समारोह

Nov 30, 2025 - 18:59
 0  6
कासगंज डीएम व एसपी की उपस्थिति में किया गया यातायात माह का भव्य समापन समारोह

यातायात माह नवंबर-2025 का पुलिस लाइन स्थित ऑडिटोरियम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कासगंज की उपस्थिति में किया गया भव्य समापन समारोह । 

दिनांक 30.11.2025 को यातायात माह नवंबर-2025 के समापन समारोह के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन कासगंज स्थित ऑडिटोरियम में जिलाधिकारी प्रणय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के छात्र/छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, सामाजिक कार्यकर्ताओं, संभ्रांत नागरिकों, पत्रकार बन्धुओं और पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी/ कर्मचारीगण आदि को सदैव यातायात नियमों का पालने करने हेतु प्रेरित किया गया । इस दौरान जिलाधिकारी कासगंज द्वारा अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि सड़क पर नियमों का पालन प्रत्येक नागरिक का दायित्व है । उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि गति अधिक होने, लापरवाही और हेलमेट न पहनने के कारण प्रतिवर्ष अनेक दुर्घटनाएँ होती हैं, जो परिवारों के जीवन को प्रभावित करती हैं । जीवन अमूल्य है, और सड़क पर जिम्मेदारी ही सुरक्षा का आधार है । सुरक्षित यातायात केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य भी है । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा अपने विस्तृत संबोधन में बताया कि यातायात माह के दौरान जनपदभर में विशेष अभियान, हेलमेट एवं सीट बेल्ट चेकिंग, स्कूल जागरूकता कार्यक्रम, जनसंपर्क अभियान और सड़क सुरक्षा रैलियां निरंतर आयोजित की गईं । उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य दंडित करना नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है । महोदया द्वारा सभी नागरिकों से यातायात नियमों को जानने व पालन करने हेतु अपील की गयी तथा उन्होंने कहा— “सड़क सुरक्षा तभी सफल होगी जब नागरिक स्वयं नियमों को अपनी आदत बनाएंगे और दूसरों को भी यातायात नियमों के बारे में प्रेरित करेंगे । उन्होंने बताया कि जनपद के सभी थानों ने यातायात माह में सक्रिय भूमिका निभाई, जिसके परिणामस्वरूप सड़क सुरक्षा जागरूकता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है । जनपदभर में जागरूकता अभियान, विद्यालय कार्यक्रम, पम्पलेट वितरण और जनसंपर्क कार्यक्रम निरंतर चलाए गए है । यातायात माह नवम्बर- 2025 के दौरान कासगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही निम्नवत हैः- निरोधात्मक कार्यवाहीः- कुल वाहन सीज- 59 कुल चालान- 7,938 कुल अधिरोपित शमन शुल्क- 93,19,700/- रु0 कुल जमा शमन शुल्क 64,000/- रु0 चालान का विवरणः- बिना हेल्मेट दो पहिया वाहन चलाना- 5,662 बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना- 237 नो पार्किंग चालान- 379 तीन सवारी के साथ दो पहिया वाहन चलाना- 530 वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना- 44 फॉल्टी नम्बर प्लेट- 199 बिना ड्राविंग लाइसेन्स के वाहन चलाना- 186 शराब पीकर वाहन चलाना- 11 बिना बीमा के वाहन चलाना- 190 बिना फिटनेश के वाहन चलाना- 46 अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध- 454 यातायात माह नवम्बर 2025 के दौरान सबसे अधिक चालान करने वाले अधि०/कर्म० का विवरणः- 1.टी.एस.आई. श्री लक्ष्मण सिंह (प्रभारी यातायात)- 1541 चालान (59 वाहन सीज) 2.मु०आ० 467 रोहित कुमार- 470 चालान 3.मु०आ० 136 अर्जुन सिंह- 428 चालान 4.मु०आ० 316 विजय सिंह- 346 चालान 5.टी.एस.आई. श्री अवधेश कुमार- 312 चालान समापन समारोह के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज, क्षेत्राधिकारी नगर, एआरटीओ कासगंज, प्रतिसार निरीक्षक एवं प्रभारी यातायात आदि मौजूद रहे ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो