सर्दी जुखाम के साथ बुखार डेंगू का कहर जारी घर घर पड़ी चारपाई

Sep 22, 2023 - 19:54
 0  18
सर्दी जुखाम के साथ बुखार डेंगू का कहर जारी घर घर पड़ी चारपाई
Follow:

सर्दी जुखाम के साथ बुखार डेंगू का कहर जारी घर घर पड़ी चारपाई

 कायमगंज/फर्रूखाबाद । इस समय प्रत्येक घर किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त है तथा डेंगू जमकर बालिंग कर रहा है। डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा है।

वायरल एवं डेंगू बुखार के अलावा सर्दी ,जुकाम, खांसी भी लोगों का पीछा नहीं छोड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग इन परिस्थितियों को संभालने में नाकाम रह रहा है। संभावित डेंगू से पीड़ित रोजाना अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं। डाक्टरों का भी कहना है कि बीमारियां लगातार बढ़ रही हैं। बारिश के कारण मच्छर घटने के वजाये लगातार बढ़ रहे हैं।

 मच्छरों द्वारा जनित संक्रमित बीमारी लोगों को अपने चपेट में ले रही है। जगह जगह गड्ढों में भरे पानी में मच्छरों की काफी भरमार है। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में हर जगह मच्छरों की भरमार है। चिकित्सकों से जानकारी के अनुसार कायमगंज के सरकारी अस्पताल में भी डेंगू के 1 या दो मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं। इसलिए अपने परिवार का बिशेष रूप से ध्यान रखें तथा साफ सफाई का भी ध्यान रखें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow