सभी विधानसभा क्षेत्र में की गई सेक्टर ऑफिसर्स की नियुक्ति बीएलओ के कार्यों की करेंगे निगरानी
सभी विधानसभा क्षेत्र में की गई सेक्टर ऑफिसर्स की नियुक्ति बीएलओ के कार्यों की करेंगे निगरानी
एटा। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के अंतर्गत103अलीगंज 104-एटा,105 मारहरा एवं 106 जलेसर (अ 0जा0)विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन कार्यों की गति को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने बताया है कि निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के निर्देशन में तैनात ये सेक्टर अधिकारी अपने-अपने निर्धारित मतदेय स्थलों पर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
इनका मुख्य दायित्व घर-घर संग्रहित गणना प्रपत्र (EFs) की प्रगति की निगरानी करना,प्राप्त प्रपत्रों का डिजिटलीकरण (Digitization) कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण कराना बीएलओ को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करना तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसे तत्काल AERO/ERO के संज्ञान में लाना है निर्वाचन कार्यों को पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के दृष्टिगत सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे नियमित रूप से बूथों का भ्रमण करते हुए प्रपत्रों के डिजिटलीकरण की प्रगति सुनिश्चित करेंगे तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएँगे।उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रकाश द्वारा बताया गया है कि सभी सेक्टर अधिकारियों को उनके मतदेय स्थलों की सूची, BLO विवरण तथा EFs वितरण एवं डिजिटलीकरण स्थिति उपलब्ध करा दी गई है और कार्यक्रम के चरणबद्ध क्रियान्वयन की सतत निगरानी की जा रही है।