Kasganj news एस पी कासगंज ने पुलिस झण्डा दिवस” के अवसर पर ध्वज फहरा कर एवं जवानों की वर्दी पर पुलिस ध्वज स्टीगर लगाकर दी बधाई
एस पी कासगंज ने पुलिस झण्डा दिवस” के अवसर पर ध्वज फहरा कर एवं जवानों की वर्दी पर पुलिस ध्वज स्टीगर लगाकर दी बधाई 23 नवम्बर 1952 को प्रथम प्रधानमंत्री जी द्वारा उत्तर-प्रदेश पुलिस को उत्कृष्ट सेवा के लिये प्रदान किया गया था पुलिस ध्वज। कासगंज दिनांक 23.11.2025 को पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा पुलिस लाइन कासगंज में पुलिस ध्वज दिवस के अवसर पुलिस ध्वज फहराकर सभी पुलिस कर्मियो को पुलिस झण्डा दिवस की हार्दिक बधाई/ शुभकामनाएं दी गयी व पुलिस झण्डा दिवस के बारे में विस्तार से बताया गया कि हम सभी जानते हैं कि 23 नवम्बर 1952 को तत्कालीन प्रधानमंत्री जी द्वारा उ0प्र0 पुलिस के उत्कृष्ट कार्यकुशला,अदम्य साहस एवं समर्पित सेवा के लिये पुलिस कलर अर्थात पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था। यह गौरव प्राप्त करने वाला उ0 प्र0 देश का प्रथम राज्य पुलिस बल बना । पुलिस ध्वज दिवस केवल एक औपचारिक तिथि नहीं बल्कि हमारी विरासत हमारे अनुशासन और हमारे कर्तव्यवोध का जीवंत प्रतीक है, जो हर वर्ष हमें बेहतर से बेहतर सेवा करने की प्रेरणा देता है ।हम ऐसे ध्वज को नमन कर रहे हैं जो शौर्य से जन्मा, निष्ठा से पला व बलिदान से सींचा गया है । यह हमारी शौर्यगाथाओं की अमर धरोहर है, जो हमें हर क्षण अपने कर्तव्यों के प्रति सजग और समर्पित रहने की प्रेरणा देता है । इस अवसर पर सुशील कुमार अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज, समस्त क्षेत्राधिकारी जनपद कासगंज, श्री रविन्द्र मलिक प्रतिसार निरीक्षक कासगंज व अन्य सभी अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे l