एटा में गरिमापूर्ण तरीके से मनाया गया ‘पुलिस झण्डा दिवस’
एटा में गरिमापूर्ण तरीके से मनाया गया ‘पुलिस झण्डा दिवस’
एटा। जनपद एटा में आज पुलिस विभाग द्वारा ‘पुलिस झण्डा दिवस’ बड़े ही उत्साह, सम्मान और अनुशासन के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन एटा में आयोजित मुख्य समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह ने ध्वज का विधिवत ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) योगेन्द्र सिंह, **क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी सकीट सुश्री कीर्तिका सिंह सहित पुलिस विभाग के अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
मुख्य समारोह में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस ध्वज को सलामी दी गई तथा पुलिस ध्वज के इतिहास, महत्व और इसकी गौरवशाली परंपरा को विस्तार से बताया गया। इससे पुलिसकर्मियों में सेवा, निष्ठा और सम्मान की भावना और अधिक प्रबल होती देखी गई। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्वेताभ पाण्डेय ने पुलिस कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मियों को पुलिस ध्वज के प्रति सम्मान, कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और सेवा भाव को सर्वोपरि रखने का संकल्प दिलाया गया। जनपद के सभी थानों, चौकियों एवं पुलिस इकाइयों में भी विधिवत ध्वजारोहण कर ‘पुलिस झण्डा दिवस’ मनाया गया।
प्रत्येक स्थान पर पुलिस ध्वज दिवस के इतिहास को पढ़कर सुनाया गया और पुलिसकर्मियों ने अपने दायित्वों के प्रति पूर्ण समर्पण का संकल्प दोहराया। एटा पुलिस द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम पुलिस बल की गौरवशाली परंपरा, देशभक्ति, निष्ठा और अनुशासन** का सशक्त प्रतीक बना तथा पुलिस कर्मियों में उत्साह और प्रेरणा का संचार करता रहा।