40 लाख रूपये कीमत के शराब बनाने के केमिकल, अवैध पटाखे व अवैध शराब का विनिष्टीकरण

40 लाख रूपये कीमत के शराब बनाने के केमिकल, अवैध पटाखे व अवैध शराब का विनिष्टीकरण

Sep 22, 2023 - 19:26
 0  24
40 लाख रूपये कीमत के शराब बनाने के केमिकल, अवैध पटाखे व अवैध शराब का विनिष्टीकरण
Follow:

एटा– शराब माफियाओं के कारनामों पर बड़ी कार्यवाही, थाना सकीट पुलिस ने कराया करीब 40 लाख रूपये कीमत के शराब बनाने के केमिकल, अवैध पटाखे व अवैध शराब का विनिष्टीकरण।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में माल निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 22.09.2023 को नायब तहसीलदार श्री सारस्वत अग्रवाल व क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री सुधांशु शेखर व ऐ0पी0ओ0 श्री अजय कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष श्री कृष्णकान्त लोधी की उपस्थिति में थाना सकीट पुलिस द्वारा 03 अभियोगो से संबंधित कुल 163 कैन शराब बनाने का अवैध केमीकल, 125 कट्टा नकली चावल, 60 पेटी अवैध शराब व 27 पैटी अवैध पटाखो का माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्तकर जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर विनिष्टीकरण करवाया गया। जिसकी फोटोग्राफी भी करवायी गयी। विनिष्टीकृत मान की अनुमानित कीमत लगभग 42 लाख रुपये है।