पुलिस ने एनबीडब्ल्यू वारंटियों के खिलाफ अभियान में 17 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने एनबीडब्ल्यू वारंटियों के खिलाफ अभियान में 17 अभियुक्त गिरफ्तार
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में जनपदभर में गैर ज़मानती वारंट (NBW) के अनुपालन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एटा पुलिस ने आज कुल 17 वांछित/वारंटियों को गिरफ्तार किया है। विभिन्न थानों की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है, जिसे कानून व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का थानावार विवरण इस प्रकार है—
★ थाना मारहरा 1. सेठपाल उर्फ सुधीर पुत्र सुखराम उर्फ जीसुखराम 2. कुन्दन सिंह पुत्र शोभाराम उर्फ सेवाराम 3. खड़ग सिंह पुत्र मूरतराम उर्फ जीसुखराम 4. ढालसिंह उर्फ डालचंद्र पुत्र शोभाराम उर्फ जीसुखराम *निवासी: ग्राम नंगला बांके उर्फ नंगला बाली, थाना मारहरा, एटा*
★ थाना बागवाला 1. रूप नरेश पुत्र तुस्सीलाल, निवासी ग्राम कीलरमऊ 2. कुलदीप पुत्र गजराज सिंह, निवासी ग्राम कुदनपुर
★ थाना जसरथपुर 1. कुवरपाल पुत्र ततवीर सिंह, निवासी ग्राम लखुरिया
★ थाना पिलुआ 1. चन्द्रकिशोर पुत्र माधौ सिंह, निवासी दरिगपुर ककरावली 2. बबलू पुत्र गजेन्द्र सिंह, निवासी बरिगवां 3. प्रदीप कुमार पुत्र चन्द्रपाल, निवासी नगला बेल
★ थाना मिरहची 1. राजेश पुत्र गरीवदास, निवासी नगला श्याम 2. महीपाल पुत्र नौवत सिंह, निवासी सरनऊ
★ थाना नयागांव 1. सतीश पुत्र मुकुटलाल, निवासी इकौरी
★ थाना अवागढ़ 1. हरेन्द्र पुत्र अजयपाल उर्फ यशपाल, निवासी औनेरा
★ थाना कोतवाली नगर 1. कृष्णा उर्फ गौरव पुत्र संजय यादव, निवासी शीतलपुर 2. अग्गू पुत्र राजेन्द्र, निवासी जाटवपुरा
★ थाना मलावन 1. लेखपाल सिंह पुत्र अभिलाख सिंह, निवासी दौलपुरा पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को ऐसे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।