Etah News : पुलिस ने चलते ट्रक से अंग्रेजी शराब चोरी करने वाला गैंग किया गिरफ्तार

Nov 22, 2025 - 19:30
 0  19
Etah News : पुलिस ने चलते ट्रक से अंग्रेजी शराब चोरी करने वाला गैंग किया  गिरफ्तार

पुलिस ने चलते ट्रक से अंग्रेजी शराब चोरी करने वाला गैंग किया गिरफ्तार

एटा। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने चलते ट्रक से अंग्रेजी शराब की पेटियाँ चोरी करने की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए अंतर्जनपदीय गिरोह के चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टेम्पो, एक मोटरसाइकिल, तीन पेटी अंग्रेजी शराब, तीन मोबाइल फोन तथा ₹37,500 नकद बरामद किए हैं। 15 नवंबर 2025 को संजीव कुमार शुक्ला निवासी क्वार्सी, अलीगढ़ ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 13 नवंबर को ट्रक नंबर UP 81 FT 4810 से एवीडीएल डिस्टिलरीज अलीगढ़ से सोनभद्र स्थित एक फर्म के लिए 460 पेटी शराब भेजी गई थी।

रात करीब 10:44 बजे एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र में पीछे से आ रहे एक अन्य ड्राइवर ने इशारा कर बताया कि ट्रक का तिरपाल कटा हुआ है और कई पेटियाँ गायब हैं। मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक **श्वेताभ पांडेय** के पर्यवेक्षण में विशेष टीम गठित की गई। क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में पुलिस ने अथक प्रयास कर चार आरोपियों को दबोच लिया। 1. शिवम उर्फ वासु पुत्र रमेशचंद्र, निवासी दारापुर नगला, थाना हरदुआगंज, अलीगढ़ (उम्र 21 वर्ष) 2. *पप्पू उर्फ चाचा* पुत्र निहाल सिंह, निवासी रतरोई, थाना गंगीरी, अलीगढ़ (उम्र 32 वर्ष) 3. *रोहित* पुत्र छिद्दन सिंह, निवासी तालसपुर, थाना क्वार्सी, अलीगढ़ (उम्र 22 वर्ष)

4. *प्रशान्त उर्फ चिकना* पुत्र वीरपाल सिंह, निवासी पंचबिहार कॉलोनी, थाना क्वार्सी, अलीगढ़ (उम्र 20 वर्ष) चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न जिलों में पहले से कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज पाए गए हैं— जिनमें बीएनएस की धाराएँ, Arms Act, Excise Act तथा चोरी–डकैती से जुड़े मुकदमे शामिल हैं। सबसे अधिक मुकदमे रोहित और *शिवम उर्फ वासु* के नाम दर्ज मिले हैं। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों व उनकी कार्यप्रणाली से जुड़े अहम सुराग मिले हैं। बरामदगी के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है तथा गिरोह के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।