Farrukhabad News : डीएपी खाद में कंकड़ मिले, किसान भड़के: दुकानदार फरार

Nov 20, 2025 - 17:30
 0  10
Farrukhabad News : डीएपी खाद में कंकड़ मिले, किसान भड़के: दुकानदार फरार

डीएपी खाद में कंकड़ मिले, किसान भड़के: दुकानदार फरार, पुलिस जांच में जुटी; एसडीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए

कायमगंज/फर्रुखाबाद। कायमगंज स्थित कपिल कस्बे में डीएपी खाद में कंकड़ मिलने से किसान आक्रोशित हो गए। किसानों ने एक निजी खाद की दुकान पर हंगामा किया, जिसके बाद दुकानदार पैसे वापस करने का आश्वासन देकर फरार हो गया। पीड़ित किसानों ने पुलिस और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह मामला कपिल कस्बे के कटिया रोड पर स्थित एक निजी खाद की दुकान से सम्बंधित है। शाहपुर और गँगपुर गाँवों के लगभग 50 किसानों ने करीब 15 दिन पहले इस दुकान से डीएपी खाद खरीदी थी। किसानों का आरोप है कि दुकानदार ने प्रति बोरी 1550, 1650 और 1700 रुपये वसूले, जबकि सरकार द्वारा निर्धारित दर 1350 रुपये प्रति बोरी है।

किसानों ने आलू और गेहूँ की बुआई के लिए लगभग 150 बोरियाँ खाद खरीदी थीं। उनका कहना है कि खेतों में इस खाद का उपयोग करने के बाद कोई असर नहीं दिखा। जब खाद को पानी में भिगोकर जाँच की गई, तो उसका काला रंग छूट गया और उसमें से कंकड़ अलग हो गए, जिससे नकली खाद होने का खुलासा हुआ। किसानों ने जब दुकानदार से शिकायत की, तो उसने पैसे वापस करने का आश्वासन दिया। हालाँकि, बुधवार को जब किसान पैसे लेने दुकान पर पहुंचे, तो दुकान बंद मिली और दुकानदार फरार हो चुका था। इसके बाद आक्रोशित किसानों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित किसानों, जिनमें रुकुम सिंह, ब्रजनंदन, पप्पू और उदयवीर शामिल हैं, ने एसडीएम कायमगंज अतुल कुमार सिंह को एक शिकायती पत्र सौंपा।

उन्होंने बताया कि दुकानदार ने उन्हें लगभग 150 बोरियां नकली खाद बेचकर ठगा है। किसानों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि वे पहले ही बाढ़ से प्रभावित हैं और उन्होंने कर्ज लेकर यह खाद खरीदी थी। एसडीएम अतुल कुमार सिंह ने मामले की जाँच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।