Etah News : सीएमओ साहब एटा शहर के बीचों बीच बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा है कल्पना हॉस्पिटल
Etah News : सीएमओ साहब एटा शहर के बीचों बीच बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा है कल्पना हॉस्पिटल
सीएमओ साहब एटा शहर के बीचों बीच बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा है कल्पना हॉस्पिटल
एटा। शहर के माया पैलेस चौराहे पर स्वास्थ्य विभाग में बिना रजिस्ट्रेशन कराए रजनेश यादव अपने लड़कों के साथ मिलकर चला रहा है अवैध कल्पना हॉस्पिटल के नाम अस्पताल, जहाँ कोई डाक्टर नहीं है डाक्टर के नाम पर यहाँ आगरा अलीगढ़ से कियाये पर बुलाकर गम्भीर मरीजों को दिखाया जाता है। बाकी माफिया बिना डिग्री के की रजनीश यादव खुद ही नॉर्मल मरीजों को देखता है। हास्पीटल में ही बिना रजिस्ट्रेशन के डिस्पेंसरी भी चलाई जा रही हैं जिसे इसके लड़के देखते हैं रजनेश की अनुपस्थिति में हास्पीटल का संचालन करते हैं।
आप सभी को जानकारी के अनुसार बता दे कि यही रजनेश यादव फर्जी डाक्टर इसी जगह पर चार पांच साल पहले सिटी हॉस्पिटल चलाता था जिस पर मरीज की मौत होने पर सील कर दिया गया था, लेकिन यह फर्जी हास्पिटल संचालक रजनेश कुमार यादव अवैध कमाई के धंधे को छोड़ना नहीं चाहता था । नेताओ आदि की सिफारिश के चलते इसने सिटी हॉस्पिटल को स्थान बदलकर आगरा रोड महिला थाने के सामने संचालित रखा। गांव गांव जाकर मरीजों को यहाँ लाकर उनका इलाज करता और अपनी जेबें भरता था। स्थानीय प्रशासन की सख्ती के चलते इसका पुनः सिटी हास्पीटल बंद कराया गया।
लेकिन गरीबो की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाला फर्जी डाक्टर और फर्जी हॉस्पिटल संचालक रजनेश कुमार यादव आज बिना रजिस्ट्रेशन के शहर के बीचोबीच माया पैलेस चौराहे पर नाम बदलकर अब कल्पना हॉस्पिटल चला रहा है जहां कोई डाक्टर नहीं बैठता है। गम्भीर मरीज होने पर उन्हें झूठा विश्वास दिलाकर स्वंय व किराए पर रखी एएनएम द्वारा इलाज किया जाता है। स्तानीय लोगों का स्वास्थ्य विभाग व मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मांग की है कि यहाँ कोई बड़ी घटना घटित न हो उससे पहले फर्जी कल्पना हॉस्पिटल बंद कराया जाए। आपको बतादे यहाँ महिलाओं की डिलेवरी का कार्य रात में किया जाता है।