सी. पी. विद्या निकेतन में स्पोर्ट्स अकादमी का भव्य शुभारम्भ

Nov 18, 2025 - 20:28
 0  1
सी. पी. विद्या निकेतन में स्पोर्ट्स अकादमी का भव्य शुभारम्भ

सी. पी. विद्या निकेतन में स्पोर्ट्स अकादमी का भव्य शुभारम्भ

कायमगंज/फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के सी. पी. विद्या निकेतन में नई स्पोर्ट्स अकादमी का शुभारंभ हुआ जिसमें सी पी ग्रुप ऑफ स्कूल की डायरेक्टर डॉ० मिथिलेश अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज कायमगंज के छात्रों के लिए नई स्पोर्ट्स अकादमी का शिलान्यास किया जा रहा है जिसमें बच्चे क्रिकेट, ताइक्वांडो, बैडमिंटन आदि खेलों का प्रशिक्षण प्रशिक्षित व्यायाम शिक्षकों द्वारा प्राप्त करेंगे एवं शारीरिक व मानसिक विकास करेंगे अब सभी खिलाड़ी ब्लॉक, तहसील और प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाचार्य आर. के. वाजपेई ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। इस अवसर पर विनोद गंगवार, सुधीर गुप्ता (लायंस क्लब कायमगंज) महेंद्र सिंह राजपूत (मंडल अध्यक्ष भाजपा) शोएब आलम खान, यामीन खान (क्रिकेट कोच) दीपक कुमार जैना (उप प्रधानाचार्य) एस.के. बाजपेई एवं सऊद खान, आदित्य राठौर पल्लवी मिश्रा (पी टीआई) आदि उपस्थित रहे।