Kasganj news कासगंज पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कराने के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
कासगंज पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कराने के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार गंगा प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभि0गण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली संदीप वर्मा के नेतृत्व में दिनांक 25.12.2024 को वादी श्री श्याम सिंह पुत्र गंगा सहाय निवासी नगला पाती थाना सिकंदरपुर वैश्य जनपद कासगंज की लिखित तहरीर के आधार पर थाना पटियाली पर वादी की जमीन का धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा करा लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 458/24 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 352, 351(3) बीएनएस में वांछित अभियुक्त ग्रीश पुत्र सीताराम कश्यप निवासी मोहल्ला चौक कस्बा व थाना पटियाली जनपद कासगंज को दिनांक 17.11.2025 की देर रात्रि में लोकेश भाटी प्रभारी निरीक्षक थाना पटियाली जनपद कासगंज ने पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।