खुलेआम फायरिंग के आठ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

Nov 17, 2025 - 21:13
 0  1
खुलेआम फायरिंग के आठ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

खुलेआम फायरिंग के आठ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

फर्रुखाबाद। थाना कादरी गेट क्षेत्र में दंपति पर खुलेआम फायरिंग की घटना को आठ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस की धीमी कार्रवाई और आरोपी के प्रभाव को लेकर सवाल उठने लगे हैं। दंपति पर जानलेवा हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी मामला ठंडे बस्ते में जाता दिख रहा है। 7 नवंबर की रात आवास विकास निवासी संजय सिंह और उनकी पत्नी अर्चना टहलने निकले थे। जैसे ही वे लकूला रोड स्थित ज्ञान फोर्ड स्कूल के पास पहुंचे, उसी समय तेज रफ्तार से आकर रुकी कार में बैठे बीजेपी नेता शरद श्रीवास्तव के पुत्र बादल श्रीवास्तव ने कथित रूप से दंपति पर राइफल तान दी। संजय ने जब उसे गाड़ी सावधानी से चलाने की सलाह दी, तो बादल भड़क गया और कार से राइफल निकालकर जान से मारने की नीयत से दो फायर कर दिए।

दंपति किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रहे। घटना पास के सीसीटीवी में साफ कैद हुई है, जिसमें बादल फायरिंग करता दिख रहा है, जबकि दंपति भागते नजर आ रहे हैं। फुटेज में यह भी स्पष्ट है कि बीजेपी नेता शरद श्रीवास्तव मौके पर मौजूद थे और एक युवक कारतूस के खोखे उठाता दिख रहा है। पीड़ित की तहरीर पर बादल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन एफआईआर में पिता शरद श्रीवास्तव का नाम शामिल नहीं किया गया, जबकि पीड़ित ने उनकी मौजूदगी का आरोप लगाया है। जांच आवास विकास चौकी प्रभारी अनिल कुमार को सौंपी गई है। घटना के आठ दिन बाद भी पुलिस आरोपी बादल को गिरफ्तार नहीं कर सकी। पुलिस का कहना है कि छापेमारी में आरोपी घर पर नहीं मिला और हर बार घर पर केवल महिलाएं ही मिलती हैं। फायरिंग में प्रयुक्त लाइसेंसी राइफल भी अब तक बरामद नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार राइफल किसके नाम पर है, यह जानकारी आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी, हालांकि शुरुआती जानकारी में इसे बादल की राइफल बताया जा रहा है। पुलिस की नरमी और आरोपी की कथित राजनीतिक पकड़ के चलते पूरा मामला ठंडा पड़ता दिख रहा है। दंपति पर खुलेआम फायरिंग जैसी गंभीर घटना के बावजूद गिरफ्तारी न होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है। थाना प्रभारी कपिल कुमार का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही लाइसेंस और हथियार संबंधी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास चल रहें हैं |