आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में किया गया कुल 1977 मरीजो का सफल उपचार
आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में किया गया कुल 1977 मरीजो का सफल उपचार
एटा ! आज रविवार को जनपद के 36 प्राथ. स्वास्थ्य केंद्रों सहित तीन शहरी प्रा. स्वा. केंद्रो पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 1977 मरीजो का चिकित्सकों द्वारा सफल उपचार किया गया एवं मेले में कुल 11 गोल्डन कार्ड एवं 26 आभा आईडी भी बनाई गई , स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी तथा एसीएमओ सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को प्रा.स्वा. केंद्रो में स्वास्थ्य मेले के निरीक्षण हेतु जिम्मेदारियां दी गई ! सीएमओ डॉ.राजेंद्र प्रसाद ने प्रा. स्वा. केंद्र मलावन एवं लालगढी का निरीक्षण किया ,उन्होंने बताया कि समस्त प्रा. स्वा. केंद्र पर प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा है , जिनका निरीक्षण एसीएमओ डॉ.राम सिंह, डॉ.राममोहन तिवारी ,डॉ.सुधीर मोहन, डॉ.एस.सी.नागर के द्वारा किया जा रहा है ! जनपद में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 56 चिकित्सा अधिकारी एवं 245 पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है!