कायमगंज में अज्ञात चोरों का आतंक, लाखों का सामान व लाइसेंसी बंदूक चोरी

Nov 16, 2025 - 18:56
 0  36
कायमगंज में अज्ञात चोरों का आतंक, लाखों का सामान व लाइसेंसी बंदूक चोरी

कायमगंज में अज्ञात चोरों का आतंक, लाखों का सामान व लाइसेंसी बंदूक चोरी

फर्रुखाबाद। कायमगंज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कलाखेल, मऊ रशीदाबाद में देर रात अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। घटना शन्दू पुत्र इन्तयाज खाँ के मकान की है। जानकारी के अनुसार गृहस्वामी अपने परिवार के साथ कमालगंज में एक शादी समारोह में गए हुए थे, तभी चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर में घुसकर लाखों रुपए का सामान पार कर दिया।

चोर घर से लाइसेंसी बंदूक, करीब **35,000 रुपये नकद** व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। सुबह पड़ोसियों ने टूटा ताला देखकर घटना की सूचना परिवार को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया है।