Etah News : कैंटर की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत
कैंटर की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत
एटा। बागवाला थाना क्षेत्र के बेरी जलालपुर के पास सोमवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई धान कूटाने के लिए घर से निकले थे। रास्ते में तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा इतना भयावह था कि राहगीरों के कदम थम गए और क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
दोनों भाइयों की एक साथ मौत की सूचना से ग्रामीणों और परिजनों में चीख–पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घटना के बाद कैंटर चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस ने वाहन को सीज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।