खुले ट्रांसफार्मर दे रहे हादसों को आमंत्रण। जेई सोया कुम्भकर्णी की नींद
खुले ट्रांसफार्मर दे रहे हादसों को आमंत्रण। जेई सो रहा कुम्भकर्णी नींद।
किशनी। मैनपुरी। सरकारी विभागों में तैनात अधिकांश कर्मचारी काम के बजाय घड़ी देखने मे ज्यादा रुचि दिखाते है, कि कब समय हो,अथवा कब बड़ा अधिकारी कार्यालय छोड़े और उनको घर जाने का मौका मिले।पर विजली विभाग इस कार्य मे बढ़त बनाते दिख रहा है। बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के कारण जनपद में प्रतिवर्ष अनेकों लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते है,पर बिजली विभाग के अधिकारियों को शायद किसी की जान जाने से कोई मतलब ही नहीं है। कस्बे में इटाबा बरेली मार्ग पर स्थित हरिजन कॉलोनी में एक बड़ा ट्रांसफॉर्मर रखा हुआ है। पर इसे कॉलोनी वासियों के दुर्भाग्य कहें या बिजली विभाग की भयानक लापरवाही कि इस ट्रांसफॉर्मर का डिस्ट्रीव्यूशन बॉक्स जमीन से मात्र दो या तीन फीट की ऊंचाई पर है। बाबजूद इसके इस ट्रांसफॉर्मर के आसपास कोई जाली या बाढ़ नहीं लगाई गई है जिससे कोई वहाँ तक न पहुंच सके। गौरतलब है कि मौत को खुला आमंत्रण दे रहे ट्रांसफॉर्मर के आसपास कॉलोनी में रह रहे बच्चे खेलते रहते है।
ऐसे में कभी भी किसी भी मासूम को जान से हाथ धोना पड़ सकता है। बच्चे के अलाबा कोई बेजुबान पशु भी कभी कालकवलित हो सकता है पर जेई विवेक कुशवाहा को शायद इन से कोई फर्क नहीं पड़ता। कोई मरे या जिये उनका क्या नुकसान होगा। कॉलोनी के आसपास रहने बालों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर के चारों ओर जाली लगाई जाए ताकि भविष्य में होने बाली अनहोनी को टाला जा सके। इस बारे एसडीओ शेर सिंह का कहना है कि उनको इसकी जानकारी नहीं है।अभी आपके द्वारा पता चला है।ठीक करा देंगे।