महंत ईश्वर दास महाराज का व्हाट्सएप हैक, मांगे जा रहे पैसे, साइबर ठग सक्रिय

Nov 11, 2025 - 10:04
 0  3
महंत ईश्वर दास महाराज का व्हाट्सएप हैक, मांगे जा रहे पैसे, साइबर ठग सक्रिय

महंत ईश्वर दास महाराज का व्हाट्सएप हैक, मांगे जा रहे पैसे, साइबर ठग सक्रिय

फर्रुखाबाद। दूर्वासा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वर दास महाराज के मोबाइल नंबर को साइबर ठगों ने हैक कर लिया है। ठग उनके व्हाट्सएप नंबर 9140814850 से लोगों को संदेश भेजकर पैसों की मांग कर रहे हैं। ठगों ने लोगों से 9229515189 नंबर पर पैसे डालने को कहा है। महंत ईश्वर दास महाराज ने बताया कि उन्होंने इस मामले की जानकारी एसपी को दे दी है। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि उनके नाम से आने वाले किसी भी मैसेज या कॉल पर विश्वास न करें और कोई भी पैसा न भेजें। मामले की सूचना पर साइबर ठगों की पहचान के लिए पुलिस जांच में जुट गई है।