फर्रुखाबाद पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव को नोंचता मिला कुत्ता

Nov 8, 2025 - 21:02
 0  39
फर्रुखाबाद पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव को नोंचता मिला कुत्ता

फर्रुखाबाद पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव को नोंचता मिला कुत्ता

फर्रुखाबाद । फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित पोस्टमार्टम हाउस के पुराने भवन में रखे एक युवक के शव को शुक्रवार को एक कुत्ता नोंचने लगा। परिजनों ने जब यह देखा तो हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत कुत्ते को भगाया और अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मामले की जानकारी पर सीएमओ डॉ. अवनेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए। पेंट और बेल्ट से हुई शव की पहचान; परिजनों ने जताई नाराजगी यह शव शमशाबाद थाना क्षेत्र के झाड़ियों में गुरुवार को मिला था। शव लगभग एक सप्ताह पुराना था और उसमें दुर्गंध आ रही थी। पुलिस शिनाख्त नहीं कर पाई थी और शव को पोस्टमार्टम हाउस के पुराने भवन में रखवा दिया गया था। शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए मृतक के परिजनों को जानकारी मिली। वे मौके पर पहुंचे और पेंट व बेल्ट देखकर शव की पहचान की।

इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक कुत्ता टूटी हुई जाली वाले पुराने भवन में घुसकर शव को नोच रहा है। मृतक के चचेरे भाई जहांगीर ने बताया कि उनका भाई दिल्ली में काम करता था और कई दिनों से लापता था। उन्होंने इस घटना को गंभीर लापरवाही बताते हुए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। लापरवाह कर्मियों पर सख़्त कार्रवाई, नोडल अधिकारी का वेतन रोका सीएमओ डॉ. अवनेंद्र कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई बड़े कदम उठाए हैं: नोडल अधिकारी पर कार्रवाई: पोस्टमार्टम हाउस के नोडल अधिकारी, डिप्टी सीएमओ डॉ. दीपक कटारिया का वेतन रोक दिया गया है और उनसे स्पष्टीकरण माँगा गया है। सिक्योरिटी गार्डों की सेवाएं समाप्त: एक्स-सर्विसमैन सिक्योरिटी गार्ड ओमप्रकाश और वीर प्रताप की सेवाएं समाप्त करने और उनकी जगह दो नए गार्ड तैनात करने के लिए कंपनी को पत्र लिखा गया है।

अन्य कर्मियों को हटाया गया: आउटसोर्सिंग से तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अमित और चिंटू कुमार को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अवनी परिषद् में तैनात राजीव कुमार, रवि कुमार और रंजीत की सेवाएं समाप्त करने को लेकर भी कंपनी को पत्र लिखा गया है। नए नोडल अधिकारी की नियुक्ति: पोस्टमार्टम हाउस की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए अब एसीएमओ डॉ. सर्वेश कुमार यादव को नया नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।