Etah news : पुलिस का मानवीय चेहरा — भूखे वृद्ध दंपत्ति को खिलाया भोजन, दिया सहायता का भरोसा

Nov 5, 2025 - 20:24
 0  14
Etah news : पुलिस का मानवीय चेहरा — भूखे वृद्ध दंपत्ति को खिलाया भोजन, दिया सहायता का भरोसा

पुलिस का मानवीय चेहरा — भूखे वृद्ध दंपत्ति को खिलाया भोजन, दिया सहायता का भरोसा

एटा। थाना जलेसर क्षेत्र के निवासी हरिशंकर पुत्र बाबूराम एवं उनकी पत्नी श्रीमती कटोरी देवी (उम्र लगभग 70 वर्ष) द्वारा थाना जलेसर पर उपस्थित होकर अवगत कराया गया कि वे पिछले चार दिनों से भोजन नहीं कर पाए हैं। उनके पुत्र तथा पुत्रवधुएं घर पर ताला लगाकर कहीं चले गए हैं। इस सूचना पर थाना जलेसर पुलिस द्वारा मानवीय संवेदना का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक जलेसर श्री अमित तोमर द्वारा तत्काल मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए वृद्ध दंपत्ति को भोजन कराया गया तथा आगे की देखभाल एवं सहायता का पूरा भरोसा दिलाया गया।

पड़ोस में रहने वाले उनके भतीजे मुकेश द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि आगे से वह नियमित रूप से वृद्ध दंपत्ति को भोजन उपलब्ध कराएगा एवं उनकी देखभाल करेगा। साथ ही, थाना जलेसर पुलिस द्वारा वृद्ध दंपति के पुत्र व पुत्रवधू के वापस आने पर उन्हें अपने माता-पिता की सेवा/देखभाल करने हेतु बताया जाएगा और चेतावनी दी जाएगी कि यदि उन्होंने वृद्ध माता-पिता की उपेक्षा या दुर्व्यवहार किया तो उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जनपद एटा पुलिस सदैव जनसेवा, सुरक्षा एवं संवेदनशीलता के मूल मंत्र के साथ आमजन की सहायता हेतु तत्पर है। ? *“सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।”*