जनपद में पारदर्शी तरीके से रवि मौसम के बीजों की बिक्री शुरु

Oct 30, 2025 - 21:49
 0  1
जनपद में पारदर्शी तरीके से रवि मौसम के बीजों की बिक्री शुरु

जनपद में पारदर्शी तरीके से रवि मौसम के बीजों की बिक्री शुरु

एटा। जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के सभी आठ विकासखंड स्तर पर स्थापित राजकीय कृषि बीज भंडारों पर रवि मौसम से संबंधित फसलों के प्रमाणित बीजों की बिक्री पारदर्शी ढंग से सुनिश्चित की जा रही है। सभी भंडारों पर बैनर लगाकर फसलों के प्रजातिवार मूल्य प्रदर्शित किए गए हैं, जिससे किसानों को सही जानकारी प्राप्त हो सके। कृषकों की सुविधा के लिए निशुल्क मिनी किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बीज शोधन और भूमि शोधन हेतु ट्राइकोडर्मा, विवेरिया वैश्याना तथा पीएसबी कल्चर की भी व्यवस्था की गई है। कृषि विभाग ने सभी किसानों से अपील की है कि वे राजकीय कृषि बीज भंडारों से प्रमाणित बीज प्राप्त करें और समय पर बुवाई सुनिश्चित करें।

कृषि विशेषज्ञों ने बताया है कि गेहूं की बुवाई 15 नवंबर तक तथा तिलहन एवं दलहन फसलों की बुवाई 5 नवंबर तक कर ली जाए। उर्वरकों का प्रयोग संतुलित मात्रा में करें और तिलहनी फसलों, विशेषकर सरसों में पौधों के बीच उचित दूरी बनाए रखें। खेती में जिप्सम और गोबर की खाद का प्रयोग करने, हल्की सिंचाई देने और समय-समय पर निराई-गुड़ाई करने की सलाह दी गई है। इससे खेत की नमी बनी रहेगी, खरपतवार नियंत्रित होंगे और उत्पादन लागत में कमी आएगी। संतुलित पोषण और वैज्ञानिक पद्धतियों से खेती करने पर किसानों की लाभांश में वृद्धि सुनिश्चित होगी।