किंशुक श्रीवास्तव ने एडीएम सिटी का कार्यभार संभाला

Oct 29, 2025 - 21:41
 0  0
किंशुक श्रीवास्तव ने एडीएम सिटी का कार्यभार संभाला

किंशुक श्रीवास्तव ने एडीएम सिटी का कार्यभार संभाला

अलीगढ़ । मूल रूप से बस्ती जिले की निवासी सुश्री किंशुक श्रीवास्तव ने अपर जिलाधिकारी (नगर) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। वे उत्तर प्रदेश पीसीएस 2015 बैच की अधिकारी हैं। सुश्री श्रीवास्तव ने वर्ष 2005 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी। उन्होंने अब तक सीतापुर, लखनऊ, सहारनपुर एवं मुरादाबाद जिलों में अपनी प्रशासनिक सेवाएँ सफलतापूर्वक प्रदान की हैं।

 अलीगढ़ उनका पाँचवाँ जिला है। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि शहर की कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखना उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और सुशासन की भावना के अनुरूप कार्य करना उनका लक्ष्य रहेगा।