Mainpuri News : पुलिस मुठभेड़ में 12 गो तस्कर गिरफ्तार, 74 गोवंश बरामद

Oct 29, 2025 - 20:34
 0  21
Mainpuri News : पुलिस मुठभेड़ में 12 गो तस्कर गिरफ्तार, 74 गोवंश बरामद

पुलिस मुठभेड़ में 12 गो तस्कर गिरफ्तार, 74 गोवंश बरामद

मैनपुरी (अजय किशोर) थाना घिरोर और थाना औंछा पुलिस तथा सर्विलाइन्स सेल की संयुक्त कार्रवाई में आवारा गोवंश की तस्करी करने वाले 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के आदेश-निर्देशों के अनुपालन में की गई। मंगलवार देर रात को मुखबिर की सूचना पर ग्राम फाजिलपुर के जंगलों में पुलिस टीम पहुँची। पुलिस को घिरता देख अभियुक्तों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बाबूलाल और शंकर नामक दो व्यक्ति घायल हो गए। मुकेश और अजय को भी गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अभियुक्तों का इलाज जिला अस्पताल मैनपुरी में कराया गया।

 मौके से पुलिस ने 4 देशी तमंचा 315 बोर, 3 खोखा कारतूस, 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर, और 74 गोवंश कुछ के मुंह और पैर बंधे हुए बरामद किए। इस संबंध में थाना घिरोर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। हालाँकि, अन्य गोतस्कर रात्रि का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे थे। इसके बाद, थाना औंछा पुलिस ने भागने में सफल रहे 8 अभियुक्तों - जिनमें मदन, सरदार, ओमकार, राजू, लक्ष्मण, बबलू, भरत और वीरभान शामिल हैं - को नाहिल कठेगरा जसराना बॉर्डर के पास एक और पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 3 तमंचा 315 बोर, 6 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 तमंचा 12 बोर, 1 खोखा और 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुए। इनके विरुद्ध थाना औंछा में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गोतस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में घिरोर थानाध्यक्ष अनुज चौहान, थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह, उ.नि. दर्शन सिंह, हे.का. नाहर सिंह, हे.का. विजय परमार, का. भानुप्रताप, का. सचिन चौधरी, का. पंकज मलिक, का. विक्रमप्रताप, मौजूद रहे।