छत पर खेलती मासूम 11 हजार लाइन की चपेट में झुलसी
छत पर खेलती मासूम 11 हजार लाइन की चपेट में झुलसी
कायमगंज/फर्रुखाबाद। एटा जनपद के अलीगंज क्षेत्र में छत पर खेल रही पांच वर्षीय मासूम अचानक 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आ गई। हादसे में बच्ची बुरी तरह झुलस गई। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाली अलीगंज के गांव जानीपुर निवासी अतुल कुमार की पांच वर्षीय पुत्री प्रिया बुधवार को अपनी बहनों के साथ घर की छत पर खेल रही थी। खेलते-खेलते वह छज्जे की ओर चली गई। इसी दौरान वहां से गुजरी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई जिसमें वह बुरी तरह झुलस गई।
बच्ची जोर से चीखने लगी। परिजनों ने दौड़कर उसे गंभीर हालत में तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हाईटेंशन लाइन मकानों के बेहद करीब से गुजर रही है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।





