CM डैशबोर्ड: मैनपुरी टॉप-05 में बरकरार; डीएम ने अधिकारियों को 'सी' कैटेगरी वाले कार्यों में सुधार लाने के दिए निर्देश
CM डैशबोर्ड: मैनपुरी टॉप-05 में बरकरार; डीएम ने अधिकारियों को 'सी' कैटेगरी वाले कार्यों में सुधार लाने के दिए निर्देश
मैनपुरी 28 अक्टूबर, अजय किशोर। जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने मा. मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान संतोष व्यक्त करते हुये कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में जनपद के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने बेहतर कार्य किया है, जिसका परिणाम है कि जनपद प्रदेश में सीएम डैशबोर्ड में निरतंर टॉप-05 में बना हुआ है। उन्होने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन का आधार सीडिंग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में एंबुलेंस 102, 108, बायोमेडिकल उपकरण रख-रखाव, सीटी स्कैन सेवाएं, उद्यान विभाग की एकीकृत बागवानी विकास मिशन, पर ड्रॉप-मोर क्रॉप माइक्रो इरीगेशन, ऊर्जा विभाग की खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतें, दैनिक विद्युत आपूर्ति शहरी, ग्रामीण, विद्युत बिलों में सुधार, कृषि रक्षा रसायन डी.बी.टी., प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कुसुम, निःशुल्क बीज डी.बी.टी., प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पं. दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट, पी.एम. सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट बी.के.एस. ग्राम उन्नति योजना, मनरेगा, भवन, सड़क निर्माण, दुग्ध विकास में दूध मूल्य के भुगतान की स्थिति, सहकारी दुग्ध समितियां, दिव्यांगजन सशक्तीकरण में दिव्यांग पेंशन, आधार सीडिंग, पंचायती राज विभाग में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण फेज-02, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-02, पीएम पोषण विद्यालय निरीक्षण, सामाजिक वनीकरण, ऑपरेशन कायाकल्प, अंडा उत्पादन, निराश्रित गोवंश के संरक्षण, पशु टीकाकरण, संरक्षित निराश्रित गोवंशों की सुपुर्दगी, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, पिछड़ा वर्ग की शादी अनुदान योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निराश्रित महिला पेंशन आधार सीडिंग, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रोजेक्ट अलंकार, सड़कों का अनुरक्षण, कन्या विवाह सहायता योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, ओ.डी.ओ.पी. वित्त पोषण योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना।
जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली, टेल फीडिंग, निर्माण कार्य में ए-श्रेणी में पाये जाने पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों की प्रशंसा की। श्री सिंह ने ग्राम्य विकास की डे. एन.आर.एल.एम. बैंक क्रेडिट लिंकेज, जल जीवन मिशन में हर घर जल योजना, पंचायती राज विभाग में 15वें वित्त आयोग ग्राम पंचायत, प्राथमिक शिक्षा मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, लोक शिकायत निर्माण कार्य में बी.-श्रेणी, फैमिली आई.डी., निपुण परीक्षा आंकलन में सी.-श्रेणी में पाये जाने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभागों की संचालित योजनाओं की प्रगति सुधार कर इन योजनाओं को भी ए-कैटेगरी में लाने के प्रयास करें। समीक्षा केे दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने असंतोष करते हुए कहा कि पंचायती राज विभाग में 15वें वित्त की उपलब्ध धनराशि के व्यय की प्रगति खराब होने के कारण जनपद की विकास कार्यक्रमों में रैंक खराब होने की आशंका है, जिला पंचायत राज अधिकारी व्यय की प्रगति सुधारें। उन्होंने डी.पी.एम. से कहा कि ग्राम पंचायतांे को भेजी जाने वाली धनराशि का विवरण खंड विकास अधिकारियों को भी उपलब्ध करना सुनिश्चित करें ताकि खंड विकास अधिकारियों द्वारा भी व्यय की प्रगति की अपने स्तर से समीक्षा की जा सके। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि विगत कई माह से फैमिली आईडी में 10 में से 05 अंक प्राप्त हो रहे हैं, फैमिली आईडी में जनपद सी-कैटेगरी में है, अभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लगभग 20 हजार, मनरेगा के 17 हजार 911, वृद्धावस्था पेंशन के 08 हजार 239, निराश्रित महिला पेंशन के 01 हजार 908 लाभार्थियों के फैमिली आईडी बनना शेष है, फैमिली आईडी में सबसे खराब प्रगति विकास खंड घिरोर, सदर, करहल की है, जबकि सबसे अच्छा कार्य विकास खंड सुल्तानगंज में हुआ है। उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारी तत्काल अवशेष लाभार्थियों के फैमिली आईडी बनवाना सुनिश्चित करें ताकि जनपद की रैंक में सुधार हो सके। उन्होने बैठक में उपस्थित कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को आदेशित करते हुये कहा कि जो भी निर्माणाधीन परियोजनाएं हैं उनमें गुणवत्ता, समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येंद्र कुमार, जिला अभिहीत अधिकारी डॉ. श्वेता सैनी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अरुण कुमार शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी हृदय नारायण, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, जल निगम, आरईडी, नहर, नलकूप सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।





