ग्रामीणों ने पुलिस से छुड़ाए जुआरी, खाली हाथ लौटी टीम — एसएसपी ने थानेदार समेत 7 किए निलंबित

Oct 25, 2025 - 20:16
 0  178
ग्रामीणों ने पुलिस से छुड़ाए जुआरी, खाली हाथ लौटी टीम — एसएसपी ने थानेदार समेत 7 किए निलंबित

ग्रामीणों ने पुलिस से छुड़ाए जुआरी, खाली हाथ लौटी टीम — एसएसपी ने थानेदार समेत 7 किए निलंबित

एटा के अंगदपुर गांव में छापेमारी के दौरान भड़के ग्रामीण, पुलिस पर जमकर हावी — वीडियो वायरल होते ही एसएसपी की बड़ी कार्रवाई

एटा। जिले में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने पुलिस महकमे की नींद उड़ा दी है। थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के **अंगदपुर गांव** में जुआ खेलने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान **पांच जुआरियों को मौके से पकड़ लिया**, लेकिन तभी ग्रामीण भड़क उठे। वीडियो में दर्ज है कि ग्रामीण पुलिस से भिड़ते हुए जुआरियों को **जबरन छुड़ाकर ले गए**।

ग्रामीणों का कहना था कि “अगर गांव के लोगों को पकड़कर ले जाया गया तो गांव की बदनामी होगी।” स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस टीम को **खाली हाथ लौटना पड़ा।** वीडियो वायरल होते ही **एसएसपी श्याम नारायण सिंह** ने कड़ा रुख अपनाते हुए **थाना प्रभारी मुकेश तोमर**, दो उपनिरीक्षकों और चार सिपाहियों को **तुरंत निलंबित कर दिया।** एसएसपी ने कहा कि, “पुलिस की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जांच चल रही है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।”

 वहीं, घटना के बाद से पूरे जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। **वायरल वीडियो से हड़कंप** * अंगदपुर गांव में पुलिस-ग्रामीण भिड़ंत * जुआरियों को छुड़ाकर ले गए ग्रामीण * खाली हाथ लौटी पुलिस टीम * थानेदार सहित 7 पुलिसकर्मी निलंबित