जनपद स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जनपद स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कासगंज। जनपद स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हरचंदपुर कलां एटा में प्राचार्य दिनेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शिक्षण एवं विद्यालयों व्यवस्था में आईसीटी के प्रयोग को बढ़ावा देने एवं नवीन तकनीकी विधाओं के प्रयोग द्वारा बच्चों के नामांकन अधिगम संप्रति को बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में जनपद कासगंज से पुरुष वर्ग में तीन और महिला वर्ग में दो अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पुरुष वर्ग से प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर लाला कासगंज के प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह एवं महिला वर्ग से करिश्मा कुमारी प्राथमिक विद्यालय महेशपुर अमांपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता समन्वयक अनिल कुमार परिहार, केंद्रीय विद्यालय से मूल्यांकनकर्ता सचिन एवं डाइट प्रवक्ता विवेक ने विजेताओं को प्रमाणपत्र वितरित किए।





