सी.पी. विद्या निकेतन में बैंकॉक से इच्छा सहगल आई स्कूल की व्यवस्था देखकर कहा कि यहां के बच्चे भाग्यशाली है जो इतना अच्छा स्कूल मिला
सी.पी. विद्या निकेतन में बैंकॉक से इच्छा सहगल आई स्कूल की व्यवस्था देखकर कहा कि यहां के बच्चे भाग्यशाली है जो इतना अच्छा स्कूल मिला
कायमगंज/फर्रुखाबाद। उनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में संगीत की शिक्षा को प्रोत्साहन देना था जिसके लिए उन्होंने परौली के स्कूल का चयन किया उन्होंने एक कैसिओ, दो तबला एवं एक हारमोनियम विद्यालय में दिया। यह सब चीजें उनके पुत्र विहान सहगल ने जो कि 9th क्लास में अध्ययनरत है उसने अपनी पॉकेट मनी से दिए। उसकी इच्छा थी कि जो सुविधाएं उन्हें उपलब्ध है वह ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी मिले।
आज हम उन्हें धन्यवाद देते है। इस बच्चे की तरह हमारे स्कूल के बच्चे दूसरों को देना सीखें एवं साथ-साथ सहनशक्ति व भारतीय संस्कार तथा संस्कारों का अनुशरण करें। इसके माध्यम से मेरा अभिभावकों से निवेदन है कि बच्चों को अपने बड़ों व शिक्षकों का सम्मान करना सिखाए।