Kasganj news कासगंज पुलिस अधीक्षक द्वारा निराश्रित महिलाओं एवं वृद्धजनों के साथ मनाई दिवाली, बाटे मिष्ठान और वस्त्र आदि

Oct 20, 2025 - 18:57
 0  1
Kasganj news कासगंज पुलिस अधीक्षक द्वारा  निराश्रित महिलाओं एवं वृद्धजनों के साथ मनाई दिवाली, बाटे मिष्ठान और वस्त्र आदि

पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत निराश्रित महिलाओं एवं वृद्धजनों को उपहार मिष्ठान, वस्त्र आदि वितरित कर मनाई गयी दीपावली ।

 कासगंज दिनांक 20.10.2025 को दीपावली त्यौहार के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा द्वारा थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लहरा स्थित अपना घर आश्रम में पहुंचकर बेसहारा वृद्धजनों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया गया, साथ ही सभी को वस्त्र एवं मिठाईयां वितरित की गयी एवं कस्बा सोरों स्थित पजाया मौहल्ले में मिशन शक्ति के तहत निराश्रित महिलाओं के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया गया एवं निराश्रित महिलाओं को साड़ी एवं मिठाईयां वितरित कर उनका हालचाल जाना गया । महिलाओं द्वारा खुशी जाहिर करते हुए कासगंज पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान, प्र0नि0 थाना सोरों जगदीश चन्द्र, उ0नि0 बीएल शर्मा, उ0नि0 प्रहलाद सिंह, उ0नि0 सुमित त्रिपाठी, महिला आरक्षी जानकी, मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र कुमार,मु0आ0 गीतम सिंह, आरक्षी रूपेश, आरक्षी रामवकील आदि मौजूद रहे ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो