Kasganj news छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान को किया जागरूक
छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान को किया जागरूक
डेंगू और मलेरिया पर संचारी रोग नियंत्रण को करें सफाई
कासगंज अमांपुर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लखमीपुर के छात्र-छात्राओं के द्वारा गांव में जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए मच्छरों एवं संक्रामक रोगों से बचाव को जागरुक किया। जागरुकता रैली का शुभारंभ प्रधान सुभाष वर्मा संग प्रधानाध्यापक सुनीता यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हाथ में जागरूकता नारे लिखी तख्तियों पर नालियों में जलभराव रोकने, खाने हे पहले साबुन से हाथ धोने, खुले में शौच न करने और अपने आसपास साफ-सफाई, पानी इक्ट्ठा ने होने देना, रूके हुए पानी में डेंगू, मलेरिया के मच्छर पनपते है, ग्रीन लखमीपुर-क्लीन लखमीपुर आदि के नारे लगाते हुए गांव में पैदल भ्रमण किया और लोगों को संचारी रोगों से बचाव व साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। इसमें विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने लोगों को पॉलिथीन प्रयोग बंद करने के साथ नाले, नालियों और सड़कों पर कूड़ा न डालने की अपील की गई। प्रधानाध्यापक सुनीता यादव ने स्वच्छता पर संदेश देते हुए बताया कि हमारे शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ आसपास के जगहों की साफ-सफाई भी आवश्यक है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने नगर, गांव को भी साफ-सुथरा रखें। इस मौके पर प्रधान सुभाष वर्मा, प्रधानाध्यापक सुनीता यादव, गिरिराज किशोर, श्रीकृष्ण कुमार, नरेश कुमार आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।





