घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को मिले त्वरित न्याय: महिला आयोग सदस्य
घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को मिले त्वरित न्याय: महिला आयोग सदस्य
मैनपुरी (अजय किशोर) ट्रांजिस्ट हॉस्टल में जनसुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने घरेलू हिंसा और उत्पीड़न से पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय और पात्र महिलाओं को निराश्रित महिला पेंशन सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने पर ज़ोर दिया। ललूपुरा निवासी रूचि ने आयोग के समक्ष बताया कि कैंसर से पति की मृत्यु के बाद वह दो बेटियों के साथ निराश्रित है और उसके पास आवास व भरण-पोषण का कोई साधन नहीं है।
इस पर मीना कुमारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि महिला को *राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना*, *निराश्रित महिला पेंशन* का लाभ तत्काल दिलाया जाए तथा दोनों बेटियों को *मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना* से जोड़ा जाए। महिला आयोग सदस्य ने कहा कि किसी भी महिला को हिंसा या उत्पीड़न की स्थिति में महिला थाने में शिकायत दर्ज करनी चाहिए, आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जनसुनवाई के बाद रॉयल पैलेस में आयोजित *पोषण पंचायत* कार्यक्रम में उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण और कल्याणकारी योजनाएं लगातार चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हर थाने पर महिला हेल्प-डेस्क की स्थापना की गई है ताकि महिलाएं अपनी बात बिना संकोच रख सकें। कार्यक्रम में *मोटापा, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल, पोषण, बाल आहार, महिला एवं किशोरी स्वास्थ्य* जैसे विषयों पर जागरूकता सत्र और कार्यशालाएं आयोजित की गईं।
उपस्थित महिलाओं को *पोषण अभियान*, *पुष्टाहार विभाग* की योजनाओं और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व की जानकारी दी गई। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, एसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम, बाल संरक्षण अधिकारी अल्का मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।





