Kasganj News : पारुल सिंह को उच्च शिक्षा में बड़ी सफलता, गोल्ड मेडल सहित डिग्री प्राप्त
पारुल सिंह को उच्च शिक्षा में बड़ी सफलता, गोल्ड मेडल सहित डिग्री प्राप्त
कासगंज। कासगंज की होनहार बेटी पारुल सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर जनपद का नाम रोशन किया है। पारुल सिंह को महाराजा महेन्द्र प्रताप विश्वविद्यालय, अलीगढ़ से गोल्ड मेडल सहित स्नातक (B.Sc. Biotech) की डिग्री प्रदान की गई है। पारुल सिंह ने कासगंज के प्रतिष्ठित "कोठी वाला आढ़तिया डिग्री कॉलेज" से बीएससी बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई की, जहाँ वे टॉपर रहीं।
उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों ने हर्ष जताया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। पारुल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और कॉलेज के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा कि अगर लगन और मेहनत सच्चे दिल से की जाए तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।





