कलकत्ता की प्रेमिका के हुश्न का मायाजाल और ट्रेन में प्रेमी की मौत

Oct 11, 2025 - 21:04
 0  5
कलकत्ता की प्रेमिका के हुश्न का मायाजाल और ट्रेन में प्रेमी की मौत

कलकत्ता की प्रेमिका के हुश्न का मायाजाल और ट्रेन में प्रेमी की मौत

फर्रुखाबाद। कलकत्ता की प्रेमिका के साथ गये युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी| परिजन शव लेकर पंहुचे तो कोहराम मच गया| परिजनों नें युवती को पकड़ कर पुलिस के हबाले कर दिया| थाना कादरी गेट के ग्राम खानपुर कोटा निवासी रामवीर सिंह का 24 वर्षीय पुत्र ललित तिवारी को सोशल मीडिया के माध्यम से कलकत्ता की एक युवती से प्रेम हो गया था, दोनों की फोन पर नजदीकी बढ़ी तो फिर युवती कोलकता से फर्रुखाबाद मिलने भी आयी|

ललित की बहन मंजू नें बताया कि बीते दो दिन पूर्वयुवती भाई ललित को अपने साथ कोलकता लेकर गयी थी| कोलकता में ही उसका मोबाइल ले लेनें और ललित को ट्रेन से धक्का दे देनें का आरोप लगा है| ललित की ट्रेन से गिरनें से मौत हो गयी| परिजनों नें ललित को धक्क्का देंनें का आरोप लगाया है| ललित का शव घर आते ही माँ राजवती व बहन मंजू का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक ललित पीको का कारीगर था| परिजनों नें उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया|