Farrukhabad News : सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

Oct 11, 2025 - 19:44
 0  2
Farrukhabad News : सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

कायमगंज/फर्रुखाबाद। सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल में आज अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक भव्य व प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि फर्रुखाबाद की पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सी.पी. ग्रुप ऑफ स्कूल्स की डायरेक्टर श्रीमती मिथलेश अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीपी विद्या निकेतन के प्रधानाचार्य श्री योगेश चंद्र तिवारी एवं उप प्रधानाचार्य श्री दीपक कुमार जेना उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व आयोजन डायरेक्टर अंजू राजे व प्रिंसिपल संजय बिष्ट के निर्देशन में हुआ, जिसमें शिक्षकों ने पूर्ण समर्पण के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम में आयोजित *बाल संसद* विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसने उपस्थित सभी जनों को लोकसभा के वास्तविक सत्र की झलक दी। बच्चों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को प्रभावित किया और उनकी प्रतिभा को सराहा गया। मुख्य अतिथि श्रीमती आरती सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने बालिकाओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज की लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और उन्हें कभी अपने आप को कमजोर नहीं समझना चाहिए। उन्होंने छात्रों को सफलता के सूत्र साझा करते हुए टाइम मैनेजमेंट, अनुशासन, परिश्रम और एक अच्छे मित्र के महत्व पर बल दिया। साथ ही, उन्होंने हर महीने एक अच्छी पुस्तक पढ़ने तथा साइबर क्राइम से सतर्क रहने की सलाह दी। विद्यालय की निदेशक श्रीमती मिथलेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि एसपी महोदया को मुख्य अतिथि बनाने का उद्देश्य बच्चों को यह दिखाना है कि एक लड़की भी ऊंचे मुकाम तक पहुंच सकती है।

उन्होंने यह भी बताया कि सफलता पाने के लिए न तो गांव-शहर का फर्क होता है और न ही अमीर-गरीब का, बस जुनून और मेहनत जरूरी है। उन्होंने छात्रों से दीवाली व अन्य अवसरों पर स्वदेशी सामान खरीदने का संकल्प दिलाया और इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक जरूरी कदम बताया। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।