Etah News : खाद्य सुरक्षा विभाग की सख्ती, एटा में छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिये गये
खाद्य सुरक्षा विभाग की सख्ती, एटा में छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिये गये
एटा। दीपावली पर्व के मद्देनज़र मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री और भंडारण पर रोक लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए जिले में व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया। यह कार्रवाई आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश, लखनऊ और जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देश पर की गई। सहायक आयुक्त (खाद्य)-II डॉ. चमन लाल के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी की अगुवाई में गठित टीम ने 10 अक्टूबर को जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान नगला मुही, गणेशपुर स्थित नेत्रपाल सिंह के प्रतिष्ठान पर निरीक्षण कर खोया व क्रीम के नमूने लिए गए।
यहां खाद्य पदार्थ अस्वास्थ्यकर व अस्वच्छ स्थितियों में तैयार किए जा रहे थे, जिस पर सुधार नोटिस जारी किया गया। इसी क्रम में ग्राम कुठिला स्थित विमल कुमार एक्सपेलर पर छापेमारी के दौरान 160 लीटर सरसों का तेल जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹25,600 बताई गई। यहां भी साफ-सफाई की स्थिति असंतोषजनक पाई गई, जिस पर सुधार नोटिस दिया गया। ठंडी सड़क स्थित राधेश्याम मिष्ठान भंडार से बर्फी के नमूने संग्रहित किए गए। सभी नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के.के. त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामवीर सिंह, दिनेश कुमार भारती और विमल कुमार शामिल रहे। विभाग ने चेतावनी दी है कि त्योहारी सीजन में मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।





