राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा व वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 को लेकर पुलिस कर्मियों को दिए गए दिशा-निर्देश
राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा व वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 को लेकर पुलिस कर्मियों को दिए गए दिशा-निर्देश
एटा । आगामी 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को जनपद एटा में आयोजित होने वाली राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) परीक्षा 2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा.) परीक्षा 2025 के सफल, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन हेतु पुलिस प्रशासन सतर्क है। आज अपर पुलिस अधीक्षक एटा राजकुमार सिंह द्वारा, क्षेत्राधिकारी नगर राजेश सिंह की उपस्थिति में, परीक्षा ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए ब्रीफ किया गया।
यह परीक्षा दो पालियों में — पूर्वान्ह 09:30 से 11:30 बजे तक तथा अपराह्न 02:30 से 04:30 बजे तक — जनपद के 11 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान सतर्कता, सजगता, अनुशासन एवं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए। सभी ड्यूटी में लगे कार्मिकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे समय से ड्यूटी स्थल पर उपस्थित हों, साथ ही अपने एक पासपोर्ट साइज फोटो तथा आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाएँ। पुलिस विभाग द्वारा परीक्षा के सफल संचालन हेतु पूर्ण प्रबंध सुनिश्चित कर लिए गए हैं।





