जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में तहसील एटा सदर क्षेत्र में की गई कार्यवाही

Oct 9, 2025 - 09:01
 0  1
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में तहसील एटा सदर क्षेत्र में की गई कार्यवाही

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में तहसील एटा सदर क्षेत्र में की गई कार्यवाही

एटा। उप जिलाधिकारी सदर विपिन कुमार एवं तहसीलदार सदर नीरज वार्ष्णेय ने अवगत कराया है कि तहसील सदर में अवैध खनन से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन विभिन्न स्थानों से यथा नगला प्रेमी, हयातपुर माफी एवं नगला कंचन से कुल तीन लोडर व सात ट्रेक्टर पकडे गये, जिनके विरूद्ध खनिज विनियमन एवं खनिज निमावली 1963 का उल्लघन किये जाने पर विभिन्न धाराओं के तहत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है उक्त प्रकरण में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध थाना कोतवाली देहात में प्रथम सूचना रिपोर्ट अन्तर्गत भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 132, 191(2), 352 में प्राथमिकी दर्ज की गयी जिसमें 6 नामजद व्यक्ति जिनके नाम क्रमशः शैलेन्द्र राघव उर्फ शीलू निवासी बडागांव पिलुआ, हृदेश कुमार निवासी नगला कंचन, अतुल निवासी बड़ागांव पिलुआ, भारती निवासी दूल्हापुर, मनोज, भूरे एवं 4 अज्ञात लोग है।